आगरा : जिले के डौकी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया. झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील किया.
झोलाछाप डाक्टरों में मचा हड़कंप:
- छापामार कार्रवाई करते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. धड़ाधड़ शटर गिरने लगे.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दो झोलाछाप डाक्टरों की दुकान को सीज किया गया.
- स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ टेकचंद ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.
गली-गली खुली है झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान:
- आगर जिले के फतेहाबाद, शमसाबाद, डौकी क्षेत्र में गली-गली झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुली गई ंहै.
- स्वास्थ्य विभाग छापामार कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेते है.
- इन क्षेत्रों में झोलाछाप विगत कई वर्षों में कई मरीजों की जान ले चुके हैं.
- पूरी तरह से झोलाछाप दुकानदारों की दुकानें बंद नहीं हुई है.