आगराः ताजनगरी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल अग्निकांड के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. कमिश्नर के निर्देश पर आगरा में स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमें बेसमेंट में संचालित होने वाले हॉस्पिटलों की जांच के लिए निकली हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने यमुनापार में अब तक 6 हॉस्पिटलों को सील किया है. इसके अलावा शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, आगरा के शाहगंज में नरीपुरा के जगनेर रोड पर आर मधुराज हॉस्पिटल में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिसमें हॉस्पिटल संचालक राजन, उसकी बेटी शालू और बेटे ऋषि की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती मरीज भी फंस गए जिन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. इस घटना को लेकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया.
हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन प्रभारी डिप्टी सीएमओ नंदन सिंह ने बताया कि, लगातार टीमें कार्रवाई कर रही हैं. यमुनापार में अभी तक बेसमेंट में संचालित 6 हॉस्पिटल को सील किया गया है. हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस देकर समय दिया है. वह अपना पक्ष रखें. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा कमिश्नर के निर्देश पर जिले में आठ टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें बेसमेंट में संचालित अस्पतालों का निरीक्षण करके उन पर कार्रवाई कर रही है. पहले अस्पताल संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए समय भी दिया जा रहा है. संतोषजनक पक्ष नहीं मिलने पर फिर बेसमेंट संचालित हॉस्पिटल को सील किया जाएगा.
52 हॉस्पिटल पर नहीं फायर एनओसी
आगरा में 52 हॉस्पिटल ऐसे हैं, जिनके पास फायर सेफ्टी के मानक पूरे नहीं हैं. यह लिस्ट सीएमओ कार्यालय की फाइलों में दबी थी. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बिना मानक और बेसमेंट में चल रहे आधा दर्जन हॉस्पिटलो पर कार्रवाई की है. बेसमेंट को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मानक पूरे न होने पर 19 हॉस्पिटल को नोटिस भी दिया गया है. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा हॉस्पिटल अग्निकांड, हादसा या साजिश...सुनिए चश्मदीद जुबानी