आगरा: जिले में राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे का काफिला देखकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लोग हैरान रह गए. दो मिनट में काफिले में शामिल तकरीबन 200 गाड़ियां वहां से गुजरीं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के मुंह से यही निकला कि ऐसा काफिला तो सीएम का भी नहीं देखा. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद के काफिले में तकरीबन 200 गाड़ियां थीं.
गाइड लाइन का नहीं किया पालन
राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार आगरा आए तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार हरिद्वार दुबे बुधवार दोपहर गृह जनपद आगरा पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनका जोरदार स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल- मालाओं से राज्यसभा सांसद का स्वागत किया और बधाई दी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता न तो मास्क लगाए थे और न ही उन्होंने दो गज की दूरी का पालन किया.