आगराः 8 महीने के बाद एक बार फिर नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. रेल प्रशासन के मुताबिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 02001/02002 नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है. जिसके चलते आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा आने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं हो जाएगी.
8 महीने के लंबे समय के बाद हबीबगंज शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के चलने से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. वहीं जो व्यापारी आगरा से दिल्ली व्यापार करते हैं. उनके लिए भी एक खुशी की खबर है. सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलकर मथुरा जंक्शन होती हुई सुबह 7:45 पर आगरा पहुंचेगी. आगरा से मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज तक का सफर तय करेगी. हबीबगंज से दोपहर में 3:00 बजे चलकर स्पेशल ट्रेन रात्रि को 9:05 पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी और नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11:55 पर पहुंचेगी.