ETV Bharat / state

आगरा : जिम खोलने की मांग को लेकर संचालकों ने किया प्रदर्शन - जिम खोलने की मांग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जिम संचालकों ने जिम खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि तीन महीने से जिम बंद होने के कारण आर्थिक संकट हो गया है. संचालकों का कहना है कि शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं लेकिन जिम को अब तक क्यों बंद रखा गया है?

gym owners demand to open gym
जिम खोलने की मांग
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:09 PM IST

आगरा: जनपद में अनलॉक 1 होने के बाद भी अभी तक जिम नहीं खोले गए हैं. इस कारण लगातार बंदी झेल रहे जिम संचालकों के आगे आर्थिक संकट की स्थिति हो गयी है. आगरा में जिला मुख्यालय पर इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर जिम खोलने की मांग की. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनकी बात पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
जिम खोलने की मांग
ताज नगरी आगरा में 100 से अधिक जिम बॉडी बिल्डर्स संचालित करा रहे हैं. इन जिमों में अत्याधुनिक मशीनों का भी प्रयोग किया जाता है. अधिकांश जिम संचालक किराए की जगहों पर, किस्तों पर कसरत की मशीनें खरीद कर जिम संचालित कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण बीते तीन माह से जिम बंद हैं और जिम संचालकों की कमाई पर ताला लटका हुआ है. इसके कारण जिम संचालकों को जगह का किराया, बिजली का बिल और मशीनों की ईएमआई परेशान कर रही है. ऐसे में जिम संचालक पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं और खुद को परेशान हालत में देख रहे हैं.

इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी जिम को खोले जाने की मांग की. उनका कहना है कि जो भी निर्देश शासन और प्रशासन की तरफ से जारी होगा, वह उनका पूरी तरह से पालन करने को तैयार हैं. जिम की वजह से लोग स्वस्थ रहते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. उनका कहना है कि शराब की दुकानें खोल दी गई हैं लेकिन जिम को अभी बंद रखा गया है. इस मामले पर जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर आवश्यक विचार कर जल्द उचित निर्णय लेने की बात कही है.

आगरा: जनपद में अनलॉक 1 होने के बाद भी अभी तक जिम नहीं खोले गए हैं. इस कारण लगातार बंदी झेल रहे जिम संचालकों के आगे आर्थिक संकट की स्थिति हो गयी है. आगरा में जिला मुख्यालय पर इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर जिम खोलने की मांग की. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनकी बात पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
जिम खोलने की मांग
ताज नगरी आगरा में 100 से अधिक जिम बॉडी बिल्डर्स संचालित करा रहे हैं. इन जिमों में अत्याधुनिक मशीनों का भी प्रयोग किया जाता है. अधिकांश जिम संचालक किराए की जगहों पर, किस्तों पर कसरत की मशीनें खरीद कर जिम संचालित कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण बीते तीन माह से जिम बंद हैं और जिम संचालकों की कमाई पर ताला लटका हुआ है. इसके कारण जिम संचालकों को जगह का किराया, बिजली का बिल और मशीनों की ईएमआई परेशान कर रही है. ऐसे में जिम संचालक पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं और खुद को परेशान हालत में देख रहे हैं.

इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी जिम को खोले जाने की मांग की. उनका कहना है कि जो भी निर्देश शासन और प्रशासन की तरफ से जारी होगा, वह उनका पूरी तरह से पालन करने को तैयार हैं. जिम की वजह से लोग स्वस्थ रहते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. उनका कहना है कि शराब की दुकानें खोल दी गई हैं लेकिन जिम को अभी बंद रखा गया है. इस मामले पर जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर आवश्यक विचार कर जल्द उचित निर्णय लेने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.