ETV Bharat / state

दादी के घर चोरी करने पहुंचा, पकड़े जाने रेत डाला गला - agra police

यूपी के आगरा जिले में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला के नाती ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गला रेतकर दादी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
आरोपी अरुण.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:43 PM IST

आगरा: जिले के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को वृद्ध महिला उर्मिला देवी (70 साल) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला मकान में ही परचून की दुकान और भैंस पालकर जीवन-यापन करती थी. वृद्ध महिला के नाती अरुण ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गला रेतकर दादी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पड़ोसी ने दी हत्या की जानकारी
शुक्रवार सुबह वृद्ध महिला का शव उसी के घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. दूध लेने के लिए आए युवक ने हत्या की सूचना पुलिस को दी थी. मोतीमहल के शंभूनगर में निवासी उर्मिला देवी (70 साल) पत्नी स्वर्गीय बच्चू सिंह मकान में अकेली रहती थीं. मकान में ही परचून की दुकान चलाकर और भैंस पालकर जीवन-यापन करती थीं. मृतका के चार पुत्र मुकेश, दिनेश, टीटू, प्रवीन हैं, जो सभी अलग-अलग मकान में रहते हैं.

पैसे चुराने आया था नाती
पुलिस को पता चला कि दुकान का गल्ला और वहां रखी गुल्लक खाली पड़ी है. उसमें किसी भी तरह का पैसा नहीं था, जबकि मृतका उर्मिला ने हाल ही में एक भैंस बेची थी, जिसके लिए उसे 48 हजार रुपये मिले थे. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए परिवारीजनों से बात की तो मृतका के नाती के नशे के आदी होने और पैसे के लिए लड़ाई-झगड़ा और चोरी करने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस आरोपी अरुण से पूछताछ करने उसी के घर पहुंची. अरुण घर पर मिल गया. अरुण के घर पर गीले कपड़े और जूते मिले, जिनमें मिट्टी लगी हुई थी. इससे शक और गहरा गया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरुण टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली.

चोरी करते पकड़े जाने पर की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि दादी से रुपये मांगता था, वह मना कर देती थी. उसे पता था कि दादी के पास पैसे हैं. भैंस बेचने की भी जानकारी हुई. इस पर उसने चोरी का प्लान कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा. चोरी करते समय खटपट की आवाज होने पर दादी की आंख खुल गई. पकड़े जाने के डर से वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

आगरा: जिले के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को वृद्ध महिला उर्मिला देवी (70 साल) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला मकान में ही परचून की दुकान और भैंस पालकर जीवन-यापन करती थी. वृद्ध महिला के नाती अरुण ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गला रेतकर दादी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पड़ोसी ने दी हत्या की जानकारी
शुक्रवार सुबह वृद्ध महिला का शव उसी के घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. दूध लेने के लिए आए युवक ने हत्या की सूचना पुलिस को दी थी. मोतीमहल के शंभूनगर में निवासी उर्मिला देवी (70 साल) पत्नी स्वर्गीय बच्चू सिंह मकान में अकेली रहती थीं. मकान में ही परचून की दुकान चलाकर और भैंस पालकर जीवन-यापन करती थीं. मृतका के चार पुत्र मुकेश, दिनेश, टीटू, प्रवीन हैं, जो सभी अलग-अलग मकान में रहते हैं.

पैसे चुराने आया था नाती
पुलिस को पता चला कि दुकान का गल्ला और वहां रखी गुल्लक खाली पड़ी है. उसमें किसी भी तरह का पैसा नहीं था, जबकि मृतका उर्मिला ने हाल ही में एक भैंस बेची थी, जिसके लिए उसे 48 हजार रुपये मिले थे. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए परिवारीजनों से बात की तो मृतका के नाती के नशे के आदी होने और पैसे के लिए लड़ाई-झगड़ा और चोरी करने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस आरोपी अरुण से पूछताछ करने उसी के घर पहुंची. अरुण घर पर मिल गया. अरुण के घर पर गीले कपड़े और जूते मिले, जिनमें मिट्टी लगी हुई थी. इससे शक और गहरा गया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरुण टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली.

चोरी करते पकड़े जाने पर की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि दादी से रुपये मांगता था, वह मना कर देती थी. उसे पता था कि दादी के पास पैसे हैं. भैंस बेचने की भी जानकारी हुई. इस पर उसने चोरी का प्लान कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा. चोरी करते समय खटपट की आवाज होने पर दादी की आंख खुल गई. पकड़े जाने के डर से वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.