आगराः जिले के एत्मादपुर विकास खंड कार्यालय में एडीओ पंचायत द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को डोंगल सिस्टम प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया. प्रशिक्षण खत्म होने के बाद सभी ग्राम प्रधानों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान कर एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा.
ग्राम प्रधानों की समस्याएं-
- मामला जिले के एत्मादपुर विकास खंड कार्यालय का है.
- एडीओ पंचायत ने सभी ग्राम प्रधानों को डोंगल सिस्टम प्रशिक्षण के लिए कार्यालय बुलाया.
- प्रशिक्षण खत्म होने के बाद ग्राम प्रधानों ने कार्य बहिष्कार किया.
- विकास कार्यो और गोशाला का भुगतान न होने से कार्य बहिष्कार किया गया.
- ग्राम प्रधानों ने एडीओ पंचायत को कार्य बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा.
पढ़े- वाराणसी: पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक का बहिष्कार, संतों का मुहतोड़ जवाब
पढ़े- कानपुर देहात: बढ़ते अपराध को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार
पिछले एक वर्ष से विभिन्न विकास कार्यों और ग्राम प्रधानों द्वारा बनवाई गई गोशाला का भुगतान नहीं हुआ है. मनरेगा द्वारा चलाई गई योजना में भी मजदूरी कम है. अन्य मांगों को भी लेकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.
-नरेंद्र सिकरवार, ग्राम प्रधान
प्रशिक्षण खत्म होने के तुरंत बाद ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसे उच्चाधिकारियों को पहुंचा दिया जाएगा.
-सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, एडीओ पंचायत