आगराः आगरा में विजीलेंस की टीम ने सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के बाबू बीके सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. आरोपी ने मथुरा के एक इंटर कालेज संचालक से समिति के पंजीकरण कराने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. कॉलेज संचालक ने इसकी शिकायत विजीलेंस कार्यालय में की. इस पर विजीलेंस की टीम ने सत्यापन किया. इसके बाद सोमवार को आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. इस बारे में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार दिलीप गुप्ता का कहना है कि वे शहर से बाहर है. इस बारे में कर्मचारियों से बात हुई है. आने पर कुछ कह सकते हैं.
बता दें कि विजीलेंस की टीम ने सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स में छापा मारा. टीम ने बाबू बीके सिंह को रिश्वत लेते दबोचा तो कार्यालय में खलबली मच गई. विजीलेंस की टीम रिश्वत की रकम के साथ आरोपी को लेकर अपने सुभाष पार्क के सामने स्थित कार्यालय लेकर पहुंची. यहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पहले दस हजार दो तभी होगा काम
दरअसल, मथुरा निवासी ओम प्रकाश ने 17 मई 2023 को विजीलेंस कार्यालय में शिकायत की. इसमें बताया कि उनका एक इंटर कॉलेज है. इसकी समिति का पंजीकरण कराना है. समिति के पंजीकरण के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार फॉर्म सोसायटी एवं चिट्स आगरा में आवेदन किया. जब इस बारे में कार्यालय के बाबू बीके सिंह से बात की तो उन्हें समिति के पंजीकरण कराने के एवज में रिश्वत की मांग की. कहा कि समिति के पंजीकरण से पहले दस हजार रुपए देने होंगे, मिलने के बाद ही आगे का काम करूंगा. लगातार जब भी समिति के पंजीकरण को लेकर बाबू बीके सिंह से बात करते तो रुपए मांगता था. इससे परेशान होकर विजीलेंस में शिकायत की जिस पर आज विजीलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर
आगरा में सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांगने वाला सरकारी बाबू दबोचा - आगरा की खबर
आगरा में सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांगने वाला सरकारी बाबू दबोचा गया है.
आगराः आगरा में विजीलेंस की टीम ने सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के बाबू बीके सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. आरोपी ने मथुरा के एक इंटर कालेज संचालक से समिति के पंजीकरण कराने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. कॉलेज संचालक ने इसकी शिकायत विजीलेंस कार्यालय में की. इस पर विजीलेंस की टीम ने सत्यापन किया. इसके बाद सोमवार को आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. इस बारे में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार दिलीप गुप्ता का कहना है कि वे शहर से बाहर है. इस बारे में कर्मचारियों से बात हुई है. आने पर कुछ कह सकते हैं.
बता दें कि विजीलेंस की टीम ने सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स में छापा मारा. टीम ने बाबू बीके सिंह को रिश्वत लेते दबोचा तो कार्यालय में खलबली मच गई. विजीलेंस की टीम रिश्वत की रकम के साथ आरोपी को लेकर अपने सुभाष पार्क के सामने स्थित कार्यालय लेकर पहुंची. यहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पहले दस हजार दो तभी होगा काम
दरअसल, मथुरा निवासी ओम प्रकाश ने 17 मई 2023 को विजीलेंस कार्यालय में शिकायत की. इसमें बताया कि उनका एक इंटर कॉलेज है. इसकी समिति का पंजीकरण कराना है. समिति के पंजीकरण के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार फॉर्म सोसायटी एवं चिट्स आगरा में आवेदन किया. जब इस बारे में कार्यालय के बाबू बीके सिंह से बात की तो उन्हें समिति के पंजीकरण कराने के एवज में रिश्वत की मांग की. कहा कि समिति के पंजीकरण से पहले दस हजार रुपए देने होंगे, मिलने के बाद ही आगे का काम करूंगा. लगातार जब भी समिति के पंजीकरण को लेकर बाबू बीके सिंह से बात करते तो रुपए मांगता था. इससे परेशान होकर विजीलेंस में शिकायत की जिस पर आज विजीलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर