ETV Bharat / state

आगरा सेंट्रल जेल के कैदी पढ़ेंगे श्रीमद्भागवत गीता, गीता बैंक दिखाएगा जिंदगी की राह - आगरा सेंट्रल जेल

श्रीमद्भागवत गीता ऐसा धर्मग्रंथ है, जो लोगों को कर्म, धर्म और मोक्ष से परिचय कराने के साथ लोगों का मार्गदर्शन भी करती है. कैदियों की जिंदगी सुधारने के लिए आगरा जेल में गीता बैंक की स्थापना की गई है (Geeta Bank in Agra Central Jail).

Etv Bharat Geeta Bank in Agra Central Jail
Etv Bharat Geeta Bank in Agra Central Jail
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 6:26 PM IST

आगरा सेंट्रल जेल के कैदी पढ़ेंगे श्रीमद्भागवत गीता.

आगरा : यूपी की जेलों में बंद कैदी अब गीता का ज्ञान लेंगे. इसकी शुरुआत मेरठ सेंट्रल जेल से होगी. यहां बंद कैदियों के लिए जेल परिसर में गीता बैंक बनाया गया है, जहां से श्रीमद्भागवत गीता इश्यू कराकर बंदी पढ़ सकते हैं. जेल डीआईजी राधाकृष्ण मिश्रा का कहना है कि कैदियों के नैतिक, चारित्रिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास के लिए जेल प्रशासन की ओर से कई काम किए जा रहे हैं. इस कवायद का मकसद बंदियों की मनोदशा बदलना है, ताकि रिहा होने के बाद वे अच्छे नागरिक बनकर जेल से निकलें.

गीता ज्ञान से बंदियों को जोड़ने के लिए यूपी के आगरा सेंट्रल जेल में पहले 'गीता बैंक' की स्थापना की गई है. इस बैंक में श्रीमद्भगवत की 100 प्रतियां रखी गई हैं. आने वाले वक्त में इसकी प्रतियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जेल डीआईजी राधाकृष्ण मिश्रा ने बताया कि बंदियों के नैतिक व चारित्रिक उत्थान के साथ ही धर्म और न्याय की स्थापना में गीता ज्ञान यज्ञ को उपयोगी पाया गया है. संपूर्ण विश्व और विश्वबंधुत्व के लिए एकमात्र आधार सिर्फ श्रीमद्भागवत गीता है. उसी विचार बिंदु को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय कारागार आगरा में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान की ओर से गीता बैंक की स्थापना की गई है.

Geeta Bank in Agra Central Jail
विद्वानों का मानना है कि गीता सार में लोगों के लिए प्रेरणादायी है.

बता दें कि, आगरा सेंट्रल जेल में 2200 से ज्यादा बंदी निरुद्ध हैं. यहां रखे गए सजायाफ्ता कैदियों में तीन पूर्व विधायक और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हैं. जो हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध हैं. आगरा सेंट्रल जेल में 150 से अधिक का स्टाफ तैनात है.

भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था. जब कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध चल रहा था, तब श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश अर्जुन को दिया था. जेल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली भी रही है. श्रीमद्भागवत गीता का उद्देश्य श्रेष्ठ नेतृत्व का निर्माण करना है. यदि समाज और दुनिया में सुरक्षा, शांति, सद्भावना, विकास और बेहतर न्याय की विधि व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं, तो श्रीमदभगवत गीता का ज्ञान जरूरी है. भगवान श्रीकृष्ण, वैश्विक चेतना और आत्मा के केंद्र बिंदु हैं. श्रेष्ठ नेतृत्व के निर्माण के लिए आगरा सेंट्रल जेल में गीता बैंक की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि गीता बैंक में अभी श्रीमद्भगवतगीता की 100 प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं. अब तमाम सामाजिक संगठन और समाजसेवियों से गीता बैंक के लिए गीता दान कराई जाएंगी.

पढ़ें : दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा

आगरा सेंट्रल जेल के कैदी पढ़ेंगे श्रीमद्भागवत गीता.

आगरा : यूपी की जेलों में बंद कैदी अब गीता का ज्ञान लेंगे. इसकी शुरुआत मेरठ सेंट्रल जेल से होगी. यहां बंद कैदियों के लिए जेल परिसर में गीता बैंक बनाया गया है, जहां से श्रीमद्भागवत गीता इश्यू कराकर बंदी पढ़ सकते हैं. जेल डीआईजी राधाकृष्ण मिश्रा का कहना है कि कैदियों के नैतिक, चारित्रिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास के लिए जेल प्रशासन की ओर से कई काम किए जा रहे हैं. इस कवायद का मकसद बंदियों की मनोदशा बदलना है, ताकि रिहा होने के बाद वे अच्छे नागरिक बनकर जेल से निकलें.

गीता ज्ञान से बंदियों को जोड़ने के लिए यूपी के आगरा सेंट्रल जेल में पहले 'गीता बैंक' की स्थापना की गई है. इस बैंक में श्रीमद्भगवत की 100 प्रतियां रखी गई हैं. आने वाले वक्त में इसकी प्रतियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जेल डीआईजी राधाकृष्ण मिश्रा ने बताया कि बंदियों के नैतिक व चारित्रिक उत्थान के साथ ही धर्म और न्याय की स्थापना में गीता ज्ञान यज्ञ को उपयोगी पाया गया है. संपूर्ण विश्व और विश्वबंधुत्व के लिए एकमात्र आधार सिर्फ श्रीमद्भागवत गीता है. उसी विचार बिंदु को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय कारागार आगरा में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान की ओर से गीता बैंक की स्थापना की गई है.

Geeta Bank in Agra Central Jail
विद्वानों का मानना है कि गीता सार में लोगों के लिए प्रेरणादायी है.

बता दें कि, आगरा सेंट्रल जेल में 2200 से ज्यादा बंदी निरुद्ध हैं. यहां रखे गए सजायाफ्ता कैदियों में तीन पूर्व विधायक और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हैं. जो हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध हैं. आगरा सेंट्रल जेल में 150 से अधिक का स्टाफ तैनात है.

भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था. जब कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध चल रहा था, तब श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश अर्जुन को दिया था. जेल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली भी रही है. श्रीमद्भागवत गीता का उद्देश्य श्रेष्ठ नेतृत्व का निर्माण करना है. यदि समाज और दुनिया में सुरक्षा, शांति, सद्भावना, विकास और बेहतर न्याय की विधि व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं, तो श्रीमदभगवत गीता का ज्ञान जरूरी है. भगवान श्रीकृष्ण, वैश्विक चेतना और आत्मा के केंद्र बिंदु हैं. श्रेष्ठ नेतृत्व के निर्माण के लिए आगरा सेंट्रल जेल में गीता बैंक की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि गीता बैंक में अभी श्रीमद्भगवतगीता की 100 प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं. अब तमाम सामाजिक संगठन और समाजसेवियों से गीता बैंक के लिए गीता दान कराई जाएंगी.

पढ़ें : दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा

Last Updated : Jan 17, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.