ETV Bharat / state

चंबल नदी में चार युवक डूबे, चारवाहों ने दो को बचाया, एक का शव मिला - chambal river ghats

आगरा के चंबल नदी में नहाते समय चार युवक गहरे पानी में डूब गए. इनमें से दो को चरवाहों ने सुरक्षित निकाल लिया. दो युवक लापता हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया, दूसरे उसके साथी की तलाश देर शाम तक जारी थी.

चंबल नदी में चार युवक डूबे
चंबल नदी में चार युवक डूबे
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:17 AM IST

आगरा : जिले में चंबल नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए. चारों को गहरे पानी में डूबता देख मौके पर मौजूद चरवाहों ने भी पानी छलांग लगा दी. चरवाहों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, वहीं दो युवक गहरे पानी में लापता हो गए. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया है. अभी भी एक युवका का कुछ पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में मध्य प्रदेश सीमा में चंबल नदी के अटेर घाट पर शुक्रवार को दोपहर बाद नहाते समय चार युवकों के चंबल नदी में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर थाना अटेर और खेडा राठौर थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, पिछले माह हुई अंबाह निवासी अर्जुन पुत्र राजबहादुर राठौर (25) की शादी में उसके मामा हिम्मतपुर निवासी शोभाराम राठौर ने भात दिया था. शादी के बाद अर्जुन अपने मौसेरे भाई अंबाह के राजू पुत्र श्रीपाल राठौर (22), चिचौल पोरसा के ब्रजकिशोर पुत्र मुकेश राठौर (23) के साथ भात-फल की रस्म को पूरा करने हिम्मतपुर आया था. शुक्रवार दोपहर तीनों मामा शोभाराम के बेटे राम निवास (22) के साथ चंबल नदी के अटेर घाट पर नहा रहे थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में एक का शव बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले राजू डूबा. राजू को बचाने के चक्कर में अर्जुन डूब गया. यह देख राम‌निवास और ब्रज किशोर भी बचाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगे, उनकी चीख पुकार सुन चरवाहों ने ब्रज किशोर और रामनिवास को बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुछ दूरी पर अर्जुन का शव भी बरामद कर लिया. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दूसरे लापता युवक राजू की तलाश कराने में शुक्रवार देर शाम तक पुलिस जुटी रही. घटना को लेकर मध्य प्रदेश भिंड अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है, दूूसरे की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

एक माह पूर्व अर्जुन की हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, अंबाह के अर्जुन की 28 अप्रैल को शादी हुई थी. शादी के ठीक एक महीने बाद यानी 28 मई को चंबल में डूबने से उसकी मौत हो गई. मामा के घर भात-फल की रस्म के लिए आये अर्जुन की मौत से हिम्मतपुर और अंबाह में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

आगरा : जिले में चंबल नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए. चारों को गहरे पानी में डूबता देख मौके पर मौजूद चरवाहों ने भी पानी छलांग लगा दी. चरवाहों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, वहीं दो युवक गहरे पानी में लापता हो गए. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया है. अभी भी एक युवका का कुछ पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में मध्य प्रदेश सीमा में चंबल नदी के अटेर घाट पर शुक्रवार को दोपहर बाद नहाते समय चार युवकों के चंबल नदी में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर थाना अटेर और खेडा राठौर थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, पिछले माह हुई अंबाह निवासी अर्जुन पुत्र राजबहादुर राठौर (25) की शादी में उसके मामा हिम्मतपुर निवासी शोभाराम राठौर ने भात दिया था. शादी के बाद अर्जुन अपने मौसेरे भाई अंबाह के राजू पुत्र श्रीपाल राठौर (22), चिचौल पोरसा के ब्रजकिशोर पुत्र मुकेश राठौर (23) के साथ भात-फल की रस्म को पूरा करने हिम्मतपुर आया था. शुक्रवार दोपहर तीनों मामा शोभाराम के बेटे राम निवास (22) के साथ चंबल नदी के अटेर घाट पर नहा रहे थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में एक का शव बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले राजू डूबा. राजू को बचाने के चक्कर में अर्जुन डूब गया. यह देख राम‌निवास और ब्रज किशोर भी बचाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगे, उनकी चीख पुकार सुन चरवाहों ने ब्रज किशोर और रामनिवास को बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुछ दूरी पर अर्जुन का शव भी बरामद कर लिया. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दूसरे लापता युवक राजू की तलाश कराने में शुक्रवार देर शाम तक पुलिस जुटी रही. घटना को लेकर मध्य प्रदेश भिंड अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है, दूूसरे की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

एक माह पूर्व अर्जुन की हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, अंबाह के अर्जुन की 28 अप्रैल को शादी हुई थी. शादी के ठीक एक महीने बाद यानी 28 मई को चंबल में डूबने से उसकी मौत हो गई. मामा के घर भात-फल की रस्म के लिए आये अर्जुन की मौत से हिम्मतपुर और अंबाह में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.