ETV Bharat / state

आगरा मेट्रो का शिलान्यास टला, पीएम मोदी को होना था शामिल

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:46 PM IST

मंगलवार को होने वाले आगरा मेट्रो का शिलान्यास फिलहाल टल गया है. प्रभारी जिलाधिकारी जे. रीभा का कहना है कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यलय और मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी कार्यक्रम की सूचना नहीं मिली है. बताया जा रहा था कि पीएम मोदी मेट्रो का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से करने वाले थे.

आगरा मेट्रो का शिलान्यास कार्यक्रम टला.
आगरा मेट्रो का शिलान्यास कार्यक्रम टला.

आगराः मेट्रो का विधिवत शिलान्यास अब मंगलवार को नहीं होगा. पहले पीएम मोदी को आगरा मेट्रो का एक दिसंबर को वर्चुअली शिलान्यास करना था. मगर अब यह शिलान्यास आगे बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों और आगरा की प्रभारी जिलाधिकारी जे. रीभा का कहना है कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ ) से किसी कार्यक्रम की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. इसलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. आगे शिलान्यास कब होगा, इसकी भी अभी कोई तिथि निश्चित नहीं है.

सीएम को आना था आगरा
पीएम मोदी जब आगरा मेट्रो का शिलान्यास करते उस दिन सीएम योगी खुद आगरा आते. इसके चलते फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के काम में काम तेजी आई थी. मेट्रो के शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो गई थीं. मगर अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब दिसंबर के पहले ही सप्ताह में शिलान्यास होने की संभावना है.

यहां होगा काम तेजी से
ताजनगरी में सबसे ज्यादा मेट्रो की प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक है. फतेहाबाद रोड ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए सेम इंडिया कंपनी ने काम शुरू किया है. अभी बेरिकेड्स लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके बाद डिवाइडर पर पिलर खड़े किए जाएंगे. जिसके लिए नींव की खुदाई होगी. जिसका शिलान्यास पीएम मोदी को करना है.

आगरा मेट्रो के शिलान्यास टलने की मुख्य वजह पीएम मोदी की व्यस्तता बताई जा रही है. जबकि, यूपी में एक दिसंबर को एमएलसी चुनाव का मतदान होना है. आचार संहिता लागू है. इसलिए आगरा मेट्रो के शिलान्यास को आगे बढ़ाया गया है.

आगराः मेट्रो का विधिवत शिलान्यास अब मंगलवार को नहीं होगा. पहले पीएम मोदी को आगरा मेट्रो का एक दिसंबर को वर्चुअली शिलान्यास करना था. मगर अब यह शिलान्यास आगे बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों और आगरा की प्रभारी जिलाधिकारी जे. रीभा का कहना है कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ ) से किसी कार्यक्रम की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. इसलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. आगे शिलान्यास कब होगा, इसकी भी अभी कोई तिथि निश्चित नहीं है.

सीएम को आना था आगरा
पीएम मोदी जब आगरा मेट्रो का शिलान्यास करते उस दिन सीएम योगी खुद आगरा आते. इसके चलते फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के काम में काम तेजी आई थी. मेट्रो के शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो गई थीं. मगर अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब दिसंबर के पहले ही सप्ताह में शिलान्यास होने की संभावना है.

यहां होगा काम तेजी से
ताजनगरी में सबसे ज्यादा मेट्रो की प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक है. फतेहाबाद रोड ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए सेम इंडिया कंपनी ने काम शुरू किया है. अभी बेरिकेड्स लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके बाद डिवाइडर पर पिलर खड़े किए जाएंगे. जिसके लिए नींव की खुदाई होगी. जिसका शिलान्यास पीएम मोदी को करना है.

आगरा मेट्रो के शिलान्यास टलने की मुख्य वजह पीएम मोदी की व्यस्तता बताई जा रही है. जबकि, यूपी में एक दिसंबर को एमएलसी चुनाव का मतदान होना है. आचार संहिता लागू है. इसलिए आगरा मेट्रो के शिलान्यास को आगे बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.