आगरा: कोरोना संक्रमण रोकने में नजीर माना जा रहा 'आगरा मॉडल' फेल हो गया है. आगरा में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. अभी यह जिला कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मरीजों की मौत दोनों ही मामलों में पूरे प्रदेश में टॉप पर है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस खतरे से निपटने के लिए फिर नई रणनीति बनाई है.
मंगलवार को आगरा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने मैसिव सैंपलिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही जिले में अब तक 40 हॉट स्पॉट की पहचान की जा चुकी है.
सभी हॉट स्पॉट को सील कर दिया गया है. बिना पास के किसी की यहां एंट्री नहीं है. लोग घरों में रहें इसलिए पुलिस इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी हॉट स्पॉट जोन के घर घर जाकर हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. जिसमें लोगों में कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. इसके साथ ही इसमें ऐसे लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जो कोरोना संक्रमित लोगों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे. ऐसे सभी लोगों की अलग से सूची बनाई जा रही है. इन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन लोगों को खांसी, जुकाम की शिकायत है उन्हें भी होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया जा रहा है.
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे ये रहे कारण
- जिला प्रशासन ने सही सर्वे नहीं कराया
- स्क्रीनिंग में लापरवाही बरती गई है
- सैंपल की संख्या नहीं बढ़ाई गई
- हॉट स्पॉट चिन्हित करने में देरी हुई
- जमाती खोजने में देरी हुई
- निजी हॉस्पिटल पर अंकुश नहीं रहा
हॉट स्पॉट की सूची
1. आजमपाड़ा जोगीपाड़ा, शाहगंज
2. मंटोला टीला अजमेरी खान, मंटोला
3. मघटई, जगदीशपुरा
4. हींग की मंडी, कोतवाली
5. तोपखाना लेडी लॉयल, नाई की मंडी
6. गढ़ैया ताजगंज, ताजगंज
7. साबुन कटरा, एमएम गेट
8. सीता नगर, एत्माद्दौला
9. चारसू गेट, हरीपर्वत
10. किशोरपुरा जगदीशपुरा, जगदीशपुरा
11. झीलरा, इरादतनगर
12. सुभाष नगर, शाहगंज
13. सुभाष नगर, न्यू आगरा
14. हसनपुरा, खंदौली
15. मित्तल नर्सिंग होम छिली ईंट, कोतवाली
16. बसंत विहार कमला नगर, कमला नगर
17. पारस अस्पताल, नेशनल हाईवे-19, न्यू आगरा
18. कौशलपुर, भगवान टाकीज चौराहा के पास
19. शाहदरा जमुनापार, एमएम गेट
20. आजाद नगर, खंदारी ( इस इलाके में दो हॉट स्पॉट हैं )
21. खेरागढ़, खेरागढ़
22. कृपाल कॉलोनी सीता कुंज, जगदीशपुर
23. गांधी नगर, हरीपर्वत
24. नया बांस, फतेहपुरसीकरी
25. मान सिंह पैलेस विभव नगर, ताजगंज
26. मेडी हेल्थ घटिया आजम खां, कोतवाली
27. एसएन मेडिकल कॉलेज, मोती कटरा
28. राजा की मंडी, लोहामंडी
29. आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरा
30. गढ़ा पचौरी, बाह कस्बा
31. मोती कटरा मदिया कटरा, लोहामंडी
32. कचहरी घाट, छत्ता
33. वजीरपुरा, हरिपर्वत
34. छत्ता बाजार, छत्ता
35. सराय ख्वाजा, शाहगंज
36. धूलियागंज, छत्ता
37. आम का पुरा, सैंया
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई टीमों ने हॉट स्पॉट पर लोगों की मंगलवार देर शाम तक थर्मल स्क्रीनिंग की. क्योंकि, आगरा में निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से लौटे जमातियों के बाद आगरा-दिल्ली हाईवे पर भगवान टॉकीज पर स्थित पारस हॉस्पिटल कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' बना हुआ है. इस हॉस्पिटल की वजह से आगरा के साथ ही फिरोजाबाद में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.