आगरा: कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी का सियासी पारा इन दिनों गर्म है. रोज नए-नए सियासी फेरबदल सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है आगरा के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह का. उन्होंने साइकिल की सवारी छोड़ कमल थाम लिया है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.
उन्होंने कहा कि एत्मादपुर से विधायक राम प्रताप सिंह चौहान मेरे छोटे भाई हैं. मैं उन्हें मनाने जाऊंगा. राजनीतिक परिस्थितिवश फैसले लेने पड़ते हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि निवर्तमान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान कह रहे हैं कि पार्टी ने यह फैसला करके मुझे मेरी मां से अलग किया है. इस पर डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक बेटा मां से अलग हुआ है तो दूसरा मां की सेवा करने आया है. जनता का सहयोग और प्यार मेरे साथ है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से नाराज भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के समर्थकों ने ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था. दर्जनों बूथ और मंडल अध्यक्ष ने इस्तीफा भी दिया है. इससे आगरा की राजनीति गरमा गई है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर
पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता का मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है. सुबह से लगातार जनता मुझसे मिलने आ रही है. सपा छोड़कर भाजपा को ज्वाइन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के चलते यह फैसला लिया है. प्रदेश को सशक्त बनाना है. पार्टी का जो निर्देश होगा उसे पूरा करूंगा.
जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि एत्मादपुर के वर्तमान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान पार्टी के इस फैसले से काफी खफा है. वे बगावती तेवर भी दिखा रहे हैं. उस पर उन्होंने कहा कि राम प्रताप सिंह चौहान मेरे छोटे भाई हैं. वह उन्हें मनाने जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप