ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस निकम्मी और सरकार फेल, सीएम गहलोत दें इस्तीफा: डॉ. जीएस धर्मेश - उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या

आगरा छावनी से मौजूदा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधाृ. उन्होंने राजस्थान पुलिस को निकम्मी और सरकार को फेल बताया है. साथ ही सीएम गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की.

etv bharat
आगरा छावनी से मौजूदा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:59 AM IST

आगरा: ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में सीएम योगी के पूर्व मंत्री और आगरा छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और पुलिस दोनों निकम्मी हैं. वहां जो दरिंदगी हुई. इसलिए सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए. वहां, आतंकियों ने निर्दोष कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करके कानून को ठेंगा दिखाया है. कन्हैया लाल की शिकायत पर यदि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो एक निर्दोष की जान बच जाती और आरोपियों को सबक मिल जाता.

विधायक डॉ. जीएस धर्मेश नेसीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा



इसे भी पढ़े- अलीगढ़ में महिला का शव फंदे से लटका मिला शव, मासूम बेटी ने बताई सच्चाई

डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि डीजीपी का यह बयान बेहद ही गैर जिम्मेदाराना है. जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी थी. पुलिस ने पीड़ित का साथ नहीं दिया. और पीड़ित और आरोपियों का राजीनामा कराया. जबकि आतंकियों से किस तरह का समझौता होना चाहिए. इसमें सारा दोष राजस्थान पुलिस का है. राजस्थान के सीएम ने अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. यह भी बेहद शर्मनाक है.

राजस्थान पुलिस निकम्मी: डॉ. जीएस धर्मेश ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार का यह बहुत बड़ा फेलियर है. सरकार निकम्मी है. एक निर्दोष की निर्मम हत्या हुई है. जबकि, टेलर कन्हैयालाल ने 10 जून को अपनी जान का खतरा जताते हुए शिकायत की थी. इस पुलिस ने राजीनामा कराया. इससे साफ है कि राजस्थान पुलिस और सरकार कितनी निकम्मी है. इसलिए, सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में सीएम योगी के पूर्व मंत्री और आगरा छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और पुलिस दोनों निकम्मी हैं. वहां जो दरिंदगी हुई. इसलिए सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए. वहां, आतंकियों ने निर्दोष कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करके कानून को ठेंगा दिखाया है. कन्हैया लाल की शिकायत पर यदि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो एक निर्दोष की जान बच जाती और आरोपियों को सबक मिल जाता.

विधायक डॉ. जीएस धर्मेश नेसीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा



इसे भी पढ़े- अलीगढ़ में महिला का शव फंदे से लटका मिला शव, मासूम बेटी ने बताई सच्चाई

डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि डीजीपी का यह बयान बेहद ही गैर जिम्मेदाराना है. जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी थी. पुलिस ने पीड़ित का साथ नहीं दिया. और पीड़ित और आरोपियों का राजीनामा कराया. जबकि आतंकियों से किस तरह का समझौता होना चाहिए. इसमें सारा दोष राजस्थान पुलिस का है. राजस्थान के सीएम ने अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. यह भी बेहद शर्मनाक है.

राजस्थान पुलिस निकम्मी: डॉ. जीएस धर्मेश ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार का यह बहुत बड़ा फेलियर है. सरकार निकम्मी है. एक निर्दोष की निर्मम हत्या हुई है. जबकि, टेलर कन्हैयालाल ने 10 जून को अपनी जान का खतरा जताते हुए शिकायत की थी. इस पुलिस ने राजीनामा कराया. इससे साफ है कि राजस्थान पुलिस और सरकार कितनी निकम्मी है. इसलिए, सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.