ETV Bharat / state

दो महिलाओं की हत्या मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पूछने पर पुलिस ने कहा, तीन दिन में होगा खुलासा - पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक

बाह में हुई 2 महिलाओं की हत्या के मामले में व्यापारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और फतेहपुर सिकरी सांसद राजकुमार.

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:17 PM IST

आगरा. बाह में 2 दिन पहले जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में व्यापारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और फतेहपुर सिकरी सांसद राजकुमार ने पुलिस से मामले के जल्द खुलासे को लेकर बात की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन के अंदर मामले के खुलासे की बात कही.

गौरतलब है कि कस्बा बाह में 2 दिन पहले रात के समय जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. व्यापारी के मुताबिक घर में रखे करीब 70 लाख नकद व तीस लाख के जेवर अज्ञात बदमाश लूट ले गए. एक साथ डबल हत्या और लूट-डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष जताया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह जूता कारोबारी के घर शोकसंवेदना व्यक्त करने पहुंचे. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़ित व्यापारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को बताया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोतवाली में पुलिस सुसंगित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी.

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नगर पालिका बाह के चेयरमैन सुशील बाबू गुप्ता की पुलिस से तकरार भी हुई. तब जाकर पुलिस ने आनन-फानन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने कड़ी धाराओंं में कार्रवाई नहीं की जिससे वह आक्रोशित हैं.

वहीं, घटना के चश्मदीद मृतक सविता के 10 वर्षीय पुत्र ने बताया कि पांच अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इस बात पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि एडीजी से मुलाकात कर मामले से अवगत करा के जल्द खुलासे की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें:बिजनौर : पुलिस ने दंपति हत्याकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने बाह के क्षेत्राधिकारी से फोन से बात की जिसमें अधिकारी ने 3 दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान संतोष गहलोत, सुनील चेयरमैन, सुशील भदोरिया, महेंद्र भदौरिया अध्यक्ष व्यापार मंडल, देवेंद्र चौहान पंडित श्याम शर्मा, नबी अहमद, गुफरान अहमद आदि लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा. बाह में 2 दिन पहले जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में व्यापारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और फतेहपुर सिकरी सांसद राजकुमार ने पुलिस से मामले के जल्द खुलासे को लेकर बात की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन के अंदर मामले के खुलासे की बात कही.

गौरतलब है कि कस्बा बाह में 2 दिन पहले रात के समय जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. व्यापारी के मुताबिक घर में रखे करीब 70 लाख नकद व तीस लाख के जेवर अज्ञात बदमाश लूट ले गए. एक साथ डबल हत्या और लूट-डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष जताया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह जूता कारोबारी के घर शोकसंवेदना व्यक्त करने पहुंचे. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़ित व्यापारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को बताया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोतवाली में पुलिस सुसंगित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी.

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नगर पालिका बाह के चेयरमैन सुशील बाबू गुप्ता की पुलिस से तकरार भी हुई. तब जाकर पुलिस ने आनन-फानन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने कड़ी धाराओंं में कार्रवाई नहीं की जिससे वह आक्रोशित हैं.

वहीं, घटना के चश्मदीद मृतक सविता के 10 वर्षीय पुत्र ने बताया कि पांच अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इस बात पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि एडीजी से मुलाकात कर मामले से अवगत करा के जल्द खुलासे की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें:बिजनौर : पुलिस ने दंपति हत्याकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने बाह के क्षेत्राधिकारी से फोन से बात की जिसमें अधिकारी ने 3 दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान संतोष गहलोत, सुनील चेयरमैन, सुशील भदोरिया, महेंद्र भदौरिया अध्यक्ष व्यापार मंडल, देवेंद्र चौहान पंडित श्याम शर्मा, नबी अहमद, गुफरान अहमद आदि लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.