ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी में फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक, 24 घंटे में दूसरी घटना

फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला फिर से रैप से फिसल कर चोटिल हो गई. जिसे मौके पर मौजूद गाइड निजी वाहन से इलाज के लिए आगरा ले गए. फिलहाल, महिला की हालत ठीक है.

फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक
फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:48 PM IST

फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक

आगरा: जनपद के फतेहपुर सीकरी में शनिवार को विदेशी महिला पर्यटक रैंप पर फिसल कर चोटिल हो गई. जिसे गाइड अपने निजी वाहन से आगरा उपचार के लिए ले गए. बीते 24 घंटे में सीकरी स्मारक में विदेशी पर्यटक के साथ हुई यह दूसरी घटना है. शुक्रवार को फ्रांस की एक महिला पर्यटक की रेलिंग से गिरकर मौत हो गई थी.

घायल विदेशी महिला को आगरा ले गए गाइड
घायल विदेशी महिला को आगरा ले गए गाइड

स्पेन की कर्मिंन अपने दो अन्य साथियों के साथ फतेहपुर सीकरी देखने के लिए शनिवार को पहुंची थी. बुलंद दरवाजा से एंट्री लेने के बाद जैसे ही कर्मिंन बादशाही गेट की तरफ बढ़ी तो रैंप पर उसका पैर फिसल गया. जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई. कर्मिंन को जमीन पर पड़े देख एसआईएस कर्मचारी और पास खड़े गाइड तत्काल पास पहुंचे. उन्होंने चोटिल कर्मिंन को पानी पिलाया, जिससे वह होश में आ गई. लेकिन चलने में परेशानी हो रही थी. जिसपर गाइड विदेशी पर्यटक को व्हीलचेयर पर बैठा कर स्मारक से बाहर लाए और निजी वाहन से आगरा लेकर पहुंचे. जहां उसका एक्स-रे कराया गया. जिसमें पता चला कि कर्मिंन के पैर में मोच आ गई है.

रेलिंग से गिरकर जान गवां चुकी हैं एस्मा: बीते शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी के अंदर फ्रांस की पर्यटक एस्मा रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी आगरा पहुंचते-पहुंचते सुविधाओं के अभाव में दम में मौत हो गई. लेकिन, इस हादसे के बाद भी लापरवाह अधिकारियों ने सबक नहीं लिया. जिसकी वजह से 24 घंटे के भीतर दूसरी महिला विदेशी पर्यटक रैंप की फिसलन से चोटिल हो गई.

यह भी पढ़ें: विदेशी पर्यटक को मिला खोया सामान, बोला- वाह ताज! वेलडन एंड थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस

यह भी पढ़ें: फतेहपुर सीकरी में सेल्फी लेते समय रेलिंग से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक की मौत, फ्रांस से दल आया था घूमने

फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक

आगरा: जनपद के फतेहपुर सीकरी में शनिवार को विदेशी महिला पर्यटक रैंप पर फिसल कर चोटिल हो गई. जिसे गाइड अपने निजी वाहन से आगरा उपचार के लिए ले गए. बीते 24 घंटे में सीकरी स्मारक में विदेशी पर्यटक के साथ हुई यह दूसरी घटना है. शुक्रवार को फ्रांस की एक महिला पर्यटक की रेलिंग से गिरकर मौत हो गई थी.

घायल विदेशी महिला को आगरा ले गए गाइड
घायल विदेशी महिला को आगरा ले गए गाइड

स्पेन की कर्मिंन अपने दो अन्य साथियों के साथ फतेहपुर सीकरी देखने के लिए शनिवार को पहुंची थी. बुलंद दरवाजा से एंट्री लेने के बाद जैसे ही कर्मिंन बादशाही गेट की तरफ बढ़ी तो रैंप पर उसका पैर फिसल गया. जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई. कर्मिंन को जमीन पर पड़े देख एसआईएस कर्मचारी और पास खड़े गाइड तत्काल पास पहुंचे. उन्होंने चोटिल कर्मिंन को पानी पिलाया, जिससे वह होश में आ गई. लेकिन चलने में परेशानी हो रही थी. जिसपर गाइड विदेशी पर्यटक को व्हीलचेयर पर बैठा कर स्मारक से बाहर लाए और निजी वाहन से आगरा लेकर पहुंचे. जहां उसका एक्स-रे कराया गया. जिसमें पता चला कि कर्मिंन के पैर में मोच आ गई है.

रेलिंग से गिरकर जान गवां चुकी हैं एस्मा: बीते शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी के अंदर फ्रांस की पर्यटक एस्मा रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी आगरा पहुंचते-पहुंचते सुविधाओं के अभाव में दम में मौत हो गई. लेकिन, इस हादसे के बाद भी लापरवाह अधिकारियों ने सबक नहीं लिया. जिसकी वजह से 24 घंटे के भीतर दूसरी महिला विदेशी पर्यटक रैंप की फिसलन से चोटिल हो गई.

यह भी पढ़ें: विदेशी पर्यटक को मिला खोया सामान, बोला- वाह ताज! वेलडन एंड थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस

यह भी पढ़ें: फतेहपुर सीकरी में सेल्फी लेते समय रेलिंग से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक की मौत, फ्रांस से दल आया था घूमने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.