ETV Bharat / state

आगराः ताजमहल पर्यटन ने कराया विदेशी पर्यटक को फीलगुड - tajmahal news

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पर्यटन पुलिस ने आगरा आने वाली विदेशी पर्यटक को गुड फील कराया. ताजमहल निहारने के लिए उज्बेकिस्तान से आगरा आई विदेशी पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल ढूंढ़ कर वापस लौटा दिया है.

ताजमहल पर्यटन से खुश विदेशी पर्यटक.
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:12 PM IST

आगराः उज्बेकिस्तान की रहने वाली सुलेमानोवामामोरा का ताजमहल से लौटने के दौरान मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था. कीमती मोबाइल के गायब हो जाने से विदेशी पर्यटक काफी परेशान थी. विदेशी पर्यटक ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.

ताजमहल पर्यटन से खुश विदेशी पर्यटक.


विदेशी पर्यटक ने आगरा पर्यटन की किया तारीफ

  • उज्बेकिस्तान से सुलेमानोवामामोरा आगरा ताजमहल निहारने आई थी.
  • ताजमहल से लौटने के दौरान उनका एक लाख के कीमत का मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था.
  • सुलेमानोवामामोरा ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
  • पर्यटक की जानकारी के आधार पर ओला कैब की खोज शुरू की गई.
  • आठ घंटे में ओला कैब चालक से मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दी गई.
  • अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर पर्यटक काफी खुश दिखाई दी और उसने आगरा की पर्यटक पुलिस की जमकर तारीफ की.

ताज महल भ्रमण के बाद पर्यटक का मोबाइल ओला कैब में रह गया था. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.
मोहसिन खान, सीओ ताज सुरक्षा

आगराः उज्बेकिस्तान की रहने वाली सुलेमानोवामामोरा का ताजमहल से लौटने के दौरान मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था. कीमती मोबाइल के गायब हो जाने से विदेशी पर्यटक काफी परेशान थी. विदेशी पर्यटक ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.

ताजमहल पर्यटन से खुश विदेशी पर्यटक.


विदेशी पर्यटक ने आगरा पर्यटन की किया तारीफ

  • उज्बेकिस्तान से सुलेमानोवामामोरा आगरा ताजमहल निहारने आई थी.
  • ताजमहल से लौटने के दौरान उनका एक लाख के कीमत का मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था.
  • सुलेमानोवामामोरा ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
  • पर्यटक की जानकारी के आधार पर ओला कैब की खोज शुरू की गई.
  • आठ घंटे में ओला कैब चालक से मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दी गई.
  • अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर पर्यटक काफी खुश दिखाई दी और उसने आगरा की पर्यटक पुलिस की जमकर तारीफ की.

ताज महल भ्रमण के बाद पर्यटक का मोबाइल ओला कैब में रह गया था. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.
मोहसिन खान, सीओ ताज सुरक्षा

Intro:सातवे अजूबे ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पर्यटन पुलिस ने आज आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों को फील गुड कराया है।ताज महल निहारने के लिए उज्बेकिस्तान से आगरा आई विदेशी पर्यटक का खोया हुआ पर्स ढूंढ कर वापस लौटा दिया है।



Body:बता दे कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली सुलेमानोवामामोरा का ताजमहल से लौटने के दौरान मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया। कीमती मोबाइल के गायब हो जाने से विदेशी पर्यटक परेशान गयी।इसके बाद विदेशी पर्यटक ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी। विदेशी पर्यटक का मोबाइल गायब हो जाने की सूचना मिलते ही सीओ ताज सुरक्षा औऱ पर्यटन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने विदेशी पर्यटक की जानकारी के आधार पर ओला कैब की खोज शुरू कर दी। पुलिस को 8 घंटे में कामयाबी भी मिली। पुलिस ने ओला कैब चालक से मोबाइल बरामद कर पर्यटक को वापस किया। अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर पर्यटक उत्साहित दिखाई दी और उसने आगरा की पर्यटक पुलिस को धन्यबाद भी दिया। सीओ ताज सुरक्षा ने बताया कि ताज महल भ्रमण के बाद पर्यटक का मोबाइल ओला कैब में रह गया था। पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस किया गया है।

बाईट-मोहसिन खान-सीओ ताज सुरक्षा

बाईट महिला पर्यटक सुलेमानोवामामोराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.