आगरा: ताजनगरी के जिलामुख्यालय में एक विदेशी युवती ने देसी लड़के से शादी कर ली. कपल की मुलाकात श्री रवि शंकर आश्रम में पहली बार हुई थी, जहां दोनों का प्यार परवान चढ़ा. वहीं दोनों की शादी के बाद उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आगरा के दयाल बाग निवासी विनीत वासनदानी बैंगलोर में श्री रवि शंकर के योग आश्रम में योगा टीचर हैं. वहीं आश्रम में जनवरी के माह में विनीत की मुलाकात कनाडा निवासी जैकलीन से हुई. जैकलीन भी यहां योगा टीचर हैं और दोनों के बीच यहां प्रेम-प्रसंग चला, जिसके बाद अगस्त माह में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का विचार बना लिया.
शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए विनीत ने आगरा जिला मुख्यालय में शादी कर ली. यहां एडीएम एफआर राकेश मालपाणी की कोर्ट में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले मे वरमाला डाली. इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी.