ETV Bharat / state

आगरा जिला मुख्यालय में विदेशी लड़की से देसी लड़के ने की कोर्ट मैरिज - यूपी न्यूज

आगरा जिला मुख्यालय में एक विदेशी युवती ने देसी लड़के से शादी कर ली. रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले मे वरमाला डाली. इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी.

जैकलीन और विनीत
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 9:46 PM IST

आगरा: ताजनगरी के जिलामुख्यालय में एक विदेशी युवती ने देसी लड़के से शादी कर ली. कपल की मुलाकात श्री रवि शंकर आश्रम में पहली बार हुई थी, जहां दोनों का प्यार परवान चढ़ा. वहीं दोनों की शादी के बाद उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया.

जिला मुख्यालय में कपल ने की शादी

undefined


आगरा के दयाल बाग निवासी विनीत वासनदानी बैंगलोर में श्री रवि शंकर के योग आश्रम में योगा टीचर हैं. वहीं आश्रम में जनवरी के माह में विनीत की मुलाकात कनाडा निवासी जैकलीन से हुई. जैकलीन भी यहां योगा टीचर हैं और दोनों के बीच यहां प्रेम-प्रसंग चला, जिसके बाद अगस्त माह में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का विचार बना लिया.

शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए विनीत ने आगरा जिला मुख्यालय में शादी कर ली. यहां एडीएम एफआर राकेश मालपाणी की कोर्ट में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले मे वरमाला डाली. इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी.


आगरा: ताजनगरी के जिलामुख्यालय में एक विदेशी युवती ने देसी लड़के से शादी कर ली. कपल की मुलाकात श्री रवि शंकर आश्रम में पहली बार हुई थी, जहां दोनों का प्यार परवान चढ़ा. वहीं दोनों की शादी के बाद उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया.

जिला मुख्यालय में कपल ने की शादी

undefined


आगरा के दयाल बाग निवासी विनीत वासनदानी बैंगलोर में श्री रवि शंकर के योग आश्रम में योगा टीचर हैं. वहीं आश्रम में जनवरी के माह में विनीत की मुलाकात कनाडा निवासी जैकलीन से हुई. जैकलीन भी यहां योगा टीचर हैं और दोनों के बीच यहां प्रेम-प्रसंग चला, जिसके बाद अगस्त माह में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का विचार बना लिया.

शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए विनीत ने आगरा जिला मुख्यालय में शादी कर ली. यहां एडीएम एफआर राकेश मालपाणी की कोर्ट में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले मे वरमाला डाली. इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी.


Intro:ताजनगरी आगरा के जिलामुख्यालय पर आज एक विदेशी बाला ने देसी छोरे से ब्याह कर लिया।ब्याह के बाद जब विदेशी बाला ने लकड़ी की काठी और नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए जैसे गाने सुनाए तो जिलामुख्यालय में तमाम लोगो की भीड़ लग गयी।यह कपल श्री श्री रवि शंकर के आश्रम में एक दूसरे के प्यार के पाश में बंधा था।आज जब दोनों एक दूसरे के साथ जन्मों के बंधन में बंधे तो वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया।


Body:आगरा के दयाल बाग निवासी विनीत वासनदानी बैंगलोर में श्री रवि शंकर के योग आश्रम में योगा टीचर है।वहीं आश्रम में जनवरी के माह में विनीत की मुलाकात कनाडा निवासी जैकलीन से हुई।जैकलीन भी यहां योगा टीचर हैं।दोनों के बीच यहां प्यार परवान चढ़ा और अगस्त माह में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का विचार बना लिया और शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए विनीत आगरा जिलामुख्यालय पहुंच गए।यहां एडीएम एफआर राकेश मालपाणी की कोर्ट में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए।रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने वहीं एक दूसरे के गले मे वरमाला डाली।इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी।


Conclusion:वाकथ्रू अविनाश जायसवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.