आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर अरनोटा उटांगन पुल पर रविवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है.
दरअसल, सोनू शर्मा निवासी उदयपुर खालसा बासौनी बाइक से फतेहाबाद की तरफ जा रहे थे. वहीं नारायण निवासी कस्बा पिनाहट, फतेहाबाद की तरफ से आ रहे थे. एक दूसरे को बचाने के कारण दोनों युवकों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई. दोनों बाइकों पर सवार दो युवक, दो महिलाएं और एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायल लोगों को एंबुलेंस से फतेहाबाद के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि एक घायल वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है. वृद्ध की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पहले भी हो चुके हैं पुल पर हादसे
अरनोटा पुल पर वाहनों को बचाते समय पहले भी हादसे हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ट्रक और बस में भी भिड़ंत हुई थी. इसमें कुछ लोगों की जान गई थी. वहीं बाइकों और डग्गामार वाहनों में भी भिड़ंत हो चुकी है. तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों पर कोई अंकुश नहीं है. पुल के पास दोनों थाना क्षेत्रों थाना बसई अरेला और थाना फतेहाबाद में मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगना चाहिए, जिससे वाहनों की गति धीमी हो सके और हादसे न हों.