आगरा: ताजनगरी में फिरोजाबाद जिले के एक सत्ताधारी विधायक के करीबी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने विधायक के करीबी को गिरफ्तार कर लिया. कई घंटे तक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए थाने में सिफारिशों का दौर चलता रहा, लेकिन एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दबंग को गिरफ्तार कर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, थाना सिकंदरा क्षेत्र में चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र और रोशन को सूचना मिली कि शेखर रेजिडेंसी के पास मोमोज बेचने वाले व्यक्ति के ठेले पर एक महिला हंगामा कर रही है, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास करने लगे. बताया जा रहा है कि उसी दौरान फिरोजाबाद के विधायक का करीबी आगरा निवासी संजय भारद्वाज उर्फ गोल्डन बाबा टाटा सफारी में 8-10 अज्ञात लोगों के साथ आया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा. इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों को गालियां भी दी. पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने पर उनके मोबाइल भी छीन लिए. इसके बाद दोनों सिपाहियों ने वायरलेस पर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, जिससे क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- खेरागढ़ में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल, ड्रेस और फीस के नाम पर अवैध वसूली
वहीं, पीड़ित पुलिसकर्मियों के अनुसार फोर्स के आने से पहले संजय भारद्वाज ने उनके और मौके पर मौजूद कई महिलाओं के मोबाइल छीन लिए और आगरा एसएसपी से कहकर उन्हें सस्पेंड करवाने की धमकी भी दी. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और और सिकंदरा प्रभारी आनंद साही भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी संजय भारद्वाज का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आए. आरोपी को थाने ले आने के बाद कई घंटे तक क्षेत्रीय नेताओं और विधायक द्वारा सिफारिशों का दौर चलता रहा लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप