आगरा: जिले में गैर समुदाय के दो गुटों में पुराने झगड़े को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
लॉकडाउन के समय एत्मादपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला से शेखान में गैर समुदाय के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद दोनों गुटों में पथराव हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. दोनों गुटों पर अभियोग थाना एत्मादपुर में पंजीकृत हुआ था. दोनों गुट एक-दूसरे पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे.
गुरुवार देर शाम बद्दा हाजी पक्ष दूसरे पक्ष पर राजीनामा करने का दबाव करने के लिए पहुंचे. दबाव बनाने के लिए पहुंचे काले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दबाव बनाना चाहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बद्दे हाजी पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो युवक अन्ना और फरीदा गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज से आसपास के क्षेत्र में दहशत मच गई. गोली चलने की सूचना पर दोनों गुटों में पथराव होने लगा. पथराव की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया.