आगराः जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद फायरिंग होने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर रही है.
जानकारी के अनुसार एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली क्षेत्र में अशोक, विष्णु , करण निवासी मुड़ी जहांगीरपुर का महेंद्र बघेल, अजय सिंह, अवधेश, सुनील, अज्ञात लोगों के खिलाफ डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा करने विवाद चल रहा था. जहां जिसके बाद एत्मादपुर के एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर शुक्रवार दोपहर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया था.
इसके बाद शुक्रवार की ही देर शाम को दोनों पक्षों में विवाद के बाद महेंद्र बघेल पक्ष के लोगों द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद इस फायरिंग में 3 लोग करण, विष्णु और अशोक घायल हो गए. जिन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ित ने मामले में महेंद्र बघेल पूर्व प्रधान फाजिलपुर खंडौली, अजय सिंह, अवधेश, सुनील और अज्ञात कई लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है.
यह भी पढ़ें-बाहुबली विजय मिश्रा का आरोप, एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पेट्रोप पंप पर रखवाया AK-47
सूचना पर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि पीड़ित अशोक पक्ष से प्रार्थना पत्र मिला है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप