आगरा: धौलपुर और मुरैना के पास बीच दिल्ली-ग्वालियर रेलवे ट्रैक (Delhi-Gwalior rail route) पर ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Fire Udhampur-Durg Express) के दो एसी कोच में आग लगने से रेल यातायात ठप हो गया. इससे दिल्ली से ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं.
रेलवे ट्रैक पर जले हुए कोचों को हटाने और राहत कार्य के चलते करीब तीन घंटे ट्रेनें खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. आगरा कैंट और राजा मंडी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई है.
शुक्रवार शाम करीब छह बजे रेल यातायात बहाल हुआ तो यात्रियों की परेशानी कुछ कम हुई. वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार कंट्रोल रूम में पहुंचकर पल-पल की घटना की अपडेट ली.
बता दें कि ट्रेन संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ग्वालियर को रवाना हुई. आगरा से चलने के बाद मुरैना के हेतमपुर पर दोपहर सवा तीन बजे ट्रेन के चार एसी कोच में आग लग गई. जिन एसी कोच से आग की लपटें उठी देखी गईं तो ट्रेन को मुरैना पर रोका गया.
इसे भी पढ़ेः आगरा: सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कट कर दो दर्जन गोवंशों की मौत
इसकी खबर आगरा रेल मंडल और झांसी रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. रेल अधिकारी, आरपीएफ और अन्य एजेंसियां बचाव राहत कार्य में जुट गईं. आनन फानन में दिल्ली-ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात रुक गया. इससे ट्रेनों का संचालन रुक गया.
ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में आग लगने के हादसे से 12 से ज्यादा ट्रेनें दो से तीन घंटे तक स्टेशन जहां तहां खड़ी रहीं. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवम शर्मा का कहना है कि शाम छह बजे आगरा-ग्वालियर रेलवे ट्रैक से यातायात बहाल हो गया है.
ट्रेन के दो कोच ए-1 व ए-2 में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुए हैं. सभी यात्रियों को आगे के कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. हादसे के चलते करीब 12 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेशानी हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप