आगरा: ताजनगरी के रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज में नेताजी ताल के पास टेंट गोदाम में आग लग गई. इसे देखते अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- रकाबगंज थाना क्षेत्र के नेताजी ताल के पास टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई.
- आग का रौद्र रूप को देखकर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर विभाग को दी.
- करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
- अभी आग लगने का कारण औप नुकसान का आकलन स्पष्ट नहीं हो पाया है.
- टेंट गोदाम में आग लगने से करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
आग लगने से मची अफरा-तफरी
यह हादसा मंगलवार सुबह का है. पुलिस कंट्रोल रूम और फायर विभाग को अचानक एक गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा भीषण आग ने पूरे टेंट गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.