आगरा : ताजनगरी के सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौलपुर ग्वालियर हाइवे पर एक स्लीपर कोच बस में आग लग गई. बस में आग लगते ही उममें बैठे यात्रियों में खलबली मच गई. बस से कूदकर किसी तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई. फिलहाल बस में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई.
घटना शुक्रवार शाम लगभग 6.00 बजे सैंया चराहे की है. मिली जानकारी के अनुसार, एक वोल्वो स्लीपर कोच बस लगभग 40 यात्रियों को लेकर आगरा से धौलपुर की ओर जा रही थी. सैंया चौराहे पर पहुंचते ही बस से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. आग लगने से बस में बैठे यात्रिओं में अफरा-तफरी मच गई और अपनी जान बचाने के लिए लोग बस से कूदने लगे. स्थानीय लोगो के मुताबिक बस का पिछला टायर फट गया था, जिसकी चिंगारी से बस में आग लग गई.
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बस में आग लगने से किसी यात्री की मौत नहीं हुई है, लेकिन बस के यात्रियों ने बताया कि उनका सामान जल गया है. बस में बैठे यात्री ललितपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह लगभग 10.00 बजे सराय काले खां से ग्वालियर जाने के लिए बस में बैठा था.
बस मे आग लगने से उसका बैग रह गया है, जिसमें कपड़े और कुछ पैसे रखे थे जो जल गए हैं. एक अन्य यात्री रामदेवी ने बताया कि अफरा-तफरी में किसी तरह उसने अपनी जान बचाई है. लेकिन बस में बैग रह गया है, जिसमें उसके कपड़े और 10 हजार रुपये रखे थे. एक अन्य यात्री ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी आने में लगभग आधा घंटे का समय लगा. फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 7.00 बजे आग बुझाई गई.
इसे पढ़ें- मोदी सरकार दे रही घर बैठे 15 लाख रुपये, करना होगा ये काम