आगरा : जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर स्थित केटीएल मारुति कंपनी की वर्कशॉप में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से 6 कारें राख हो गईं. दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
![मारुति कंपनी के वर्कशॉप में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:01:34:1619854294_up-agr-a-fire-broke-out-in-a-maruti-company-workshop-6-cars-upc10069_01052021122703_0105f_1619852223_705.jpg)
इसे भी पढ़ें-भरुच के कोविड अस्पताल में भीषण आग, 16 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
शार्ट सर्किट से लगी आग
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कुबेरपुर के समीप केटीएल की वर्कशॉप है. यहां शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें देख सुरक्षा गॉर्ड ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. इस बीच 6 कारें जलकर राख हो गईं.