ETV Bharat / state

आगरा: जिला पंचायत के सदन में तोड़फोड़ और हंगामा, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 28 सदस्यों ने डीएम एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. डीएम ने 12 जुलाई को सदन बुलाया था, जिसमें जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले मे पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने FIR दर्ज कराई है.

जिला पंचायत के सदन में तोड़फोड़ और हंगामा.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:25 PM IST

आगरा: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस मामले में पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अब वीडियोग्राफी के आधार पर हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर रही है.

जिला पंचायत के सदन में तोड़फोड़ और हंगामा.
  • जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य यशपाल चौधरी के नेतृत्व में 28 सदस्यों ने डीएम एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था.
  • जिस पर जिलाधिकारी ने 12 जुलाई को सदन बुलाने के निर्देश दिए और विश्वास प्रस्ताव के लिए पीठासीन अधिकारी सिविल जज शैलेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया.
  • शुक्रवार सुबह पहले विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया फिर सदन में पहुंचकर के हंगामा और तोड़फोड़ की थी.
  • इस पर पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा उठ कर चले गए, जिस वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया.

पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने रकाबगंज थाने में तहरीर दी है. उसमें लिखा है कि समय पर बैठक शुरू हो गई. निर्धारित समय पर कोरम पूरा करने के लिए जिला पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद खंदौली निवासी जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश के साथ कुछ लोग सदन में आए. वह पहले से ही उग्र थे और लोगों को उकसा रहे थे. साथ ही साथ गाली गलौज कर रहे थे. उन्होंने सदन में हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ दी. इससे सदन में मौजूद लोगों के जानमाल का खतरा पैदा हो गया.

पीठासीन अधिकारी की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत के सदन में हुई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वीडियो ग्राफी के आधार पर हंगामा करने वाले जिला पंचायत सदस्य और अन्य लोगों की पहचान की जाएगी. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-विकास कुमार जायसवाल, सीओ सदर

आगरा: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस मामले में पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अब वीडियोग्राफी के आधार पर हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर रही है.

जिला पंचायत के सदन में तोड़फोड़ और हंगामा.
  • जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य यशपाल चौधरी के नेतृत्व में 28 सदस्यों ने डीएम एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था.
  • जिस पर जिलाधिकारी ने 12 जुलाई को सदन बुलाने के निर्देश दिए और विश्वास प्रस्ताव के लिए पीठासीन अधिकारी सिविल जज शैलेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया.
  • शुक्रवार सुबह पहले विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया फिर सदन में पहुंचकर के हंगामा और तोड़फोड़ की थी.
  • इस पर पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा उठ कर चले गए, जिस वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया.

पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने रकाबगंज थाने में तहरीर दी है. उसमें लिखा है कि समय पर बैठक शुरू हो गई. निर्धारित समय पर कोरम पूरा करने के लिए जिला पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद खंदौली निवासी जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश के साथ कुछ लोग सदन में आए. वह पहले से ही उग्र थे और लोगों को उकसा रहे थे. साथ ही साथ गाली गलौज कर रहे थे. उन्होंने सदन में हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ दी. इससे सदन में मौजूद लोगों के जानमाल का खतरा पैदा हो गया.

पीठासीन अधिकारी की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत के सदन में हुई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वीडियो ग्राफी के आधार पर हंगामा करने वाले जिला पंचायत सदस्य और अन्य लोगों की पहचान की जाएगी. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-विकास कुमार जायसवाल, सीओ सदर

Intro:आगरा.
आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जमकरहंगामा और तोड़फोड़ की. इस मामले में पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अब वीडियोग्राफी के आधार पर हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर रही है. Body:दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य यशपाल चौधरी के नेतृत्व में 28 सदस्यों ने डीएम एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिस पर जिलाधिकारी ने 12 जुलाई (शुक्रवार) को सदन बुलाने के निर्देश दिए. और विश्वास प्रस्ताव के लिए पीठासीन अधिकारी सिविल जज शैलेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया.
शुक्रवार सुबह पहले विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. फिर सदन में पहुंचकर के हंगामा और तोड़फोड़ की थी. इस पर पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा उठ कर चले गए. इस वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया.
पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने रकाबगंज थाने में तहरीर दी है. उसमें लिखा है कि समय पर बैठक शुरू हो गई. निर्धारित समय पर कोरम पूरा करने के लिए जिला पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद खंदौली निवासी जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश के साथ कुछ लोग सदन में आए. वह पहले से ही उग्र थे.लोगों को उकसा रहे थे. गाली गलौज कर रहे थे. उन्होंने सदन में हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ दी. इससे सदन में मौजूद लोगों के जानमाल का खतरा पैदा हो गया.
सीओ सदर विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत के सदन में हुई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वीडियो ग्राफी के आधार पर हंगामा करने वाले जिला पंचायत सदस्य और अन्य लोगों की पहचान की जाएगी. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.Conclusion:जिला पंचायत सदन में हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों के खिलाफ अब पुलिस कार्यवाही करेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष के तख्तापलट को लेकर अभी भी उठापटक जारी है. क्योंकि अब अगले आदेश तक सदन की बैठक नहीं होगी। इसलिए दोनों ही खेमें अब अपनी जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गए हैं.
.....
सीओ सदर विकास कुमार जायसवाल की बाइट।

.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.