आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के मुतवल्ली गद्दी नशी अयाजुद्दीन उर्फ रईस मियां और उनके दो बेटों के खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर चिराग उददीन कुरैशी ने षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज कराई है.
फतेहपुर सीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के मुतवल्ली गद्दीनशी अयाजुद्दीन उर्फ रईस मियां एवं उनके दो बेटों अरशद फरीदी और शेख फरीदी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया हैं. थाना फतेहपुर सीकरी में हुई एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: ईमाम हुसैन की 'योम-ए-शहादत' की पूर्व रात्रि पर निकाला मोहर्रम जुलूस
कोर्ट में प्रार्थना पत्र किरावली के चिराग उद्दीन कुरैशी ने दिया था. उनका आरोप है कि रईस मियां नियम विरुद्ध तरीके से मुतवल्ली नियुक्त हुए है. पुलिस ने जालसाजी षड्यंत्र और धोखाधड़ी की धारा लगाई है. उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.