ETV Bharat / state

आगरा : 'प्रतिभा निखार' के फाइनल में बच्चों ने दिखाया दम - डांस प्रतियोगिता

आगरा में पिंक बेल्ट मिशन ने बच्चों को बेहतर मंच देने के लिए प्रतिभा निखार कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसका समापन आगरा कॉलेज ग्राउंड में विजेता बच्चों को सम्मानित करके हुआ. इस कार्यक्रम के लिए करीब 700 बच्चों का ऑडिशन किया गया. इसमें 45 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को फाइनल शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया.

etv bharat
मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने बच्चों को किया सम्मानित.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:21 AM IST

आगरा : ताजनगरी में पिंक बेल्ट मिशन द्वारा आयोजित प्रतिभा निखार कार्यक्रम का फाइनल आगरा कॉलेज के ग्राउंड में सम्पन्न हुआ. करीब 1 महीने से चल रहे ऑडिशन में चयनित हुए बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसमें लगभग एक लाख के पुरस्कार बांटे गए. जिसे पाकर बच्चों के ही नहीं उनके मां बाप के भी चेहरे खिल उठे.

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए यह पहला ऐसा मंच है, जहां बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ सराहा भी गया और सम्मानित भी किया गया. पहली बार नगद पुरस्कार मिलने पर परिवार की आर्थिक सहायता भी हुई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बच्चों और दर्शकों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर नवीन जैन ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए.

8 दिन में 700 बच्चों का ऑडिशन

प्रतिभा निखार कार्यक्रम के लिए पिंक बेल्ट मिशन ने लगातार 8 दिन में करीब 700 बच्चों का ऑडिशन किया. इसमें 45 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को फाइनल शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया. यह बच्चे जाने कब से ऐसी ही किसी मुहिम का इंतजार कर रहे थे, जिसकी शुरुआत पिंक बेल्ट मिशन द्वारा की गई. सिंगिंग और एक्टिंग के कम तथा डांस के अत्यधिक प्रतिभागी आने की वजह से तीन ग्रुप बना दिए गए. ताकि आसानी से अच्छा करने वाले बच्चे को चुना जा सके.

पुरस्कृत बच्चे

स्टार डांसर शिवम और वासु

प्रथम वर्ग

आर्यन- 5100

नमस्वी- 3100

प्रिंस कैन- 2100

दूसरा वर्ग

निहाल माहौर- 5100

बंसी- 3100

शिवाली राना- 2100

तीसरा वर्ग

अनुज वर्मा- 5100

अन्नू- 3100

समीर- 2100

कार्यक्रम में जीते हुए बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 नगद, एक स्वेटर, स्कूल ड्रेस का पुरस्कार भी दिया गया. इसके अलावा संकल्प सेवा संस्था के बृजेश पंडित ने बच्चों के लिए गिफ्ट हैंपर और अतिथियों के लिए गर्म दूध की व्यवस्था की थी. पिंक बेल्ट मिशन की संस्थापिका अपर्णा राजावत और तारा इनोवेशन की संस्थापक मानसी चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक बच्चा हुनरबाज होता है. इसीलिए प्रत्येक बच्चे को उसका हुनर दुनिया के सामने लाने का मौका अवश्य मिलना चाहिए. इस कार्यक्रम के जरिए हमारा उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना ही नहीं बल्कि कोरोना काल में आर्थिक समस्या से जूझते के परिवारों को उनके बच्चों के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचाना है क्योंकि मां-बाप को दान नहीं सम्मान देना है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि इन बच्चों को आगे बढ़ाने के और भी प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए विशेष अतिथि पूरन डाबर, हरविजय सिंह बहिया, नजीर अहमद, रंजना बंसल, बच्चू सिंह, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल आदि लोग मौजूद रहे.

आगरा : ताजनगरी में पिंक बेल्ट मिशन द्वारा आयोजित प्रतिभा निखार कार्यक्रम का फाइनल आगरा कॉलेज के ग्राउंड में सम्पन्न हुआ. करीब 1 महीने से चल रहे ऑडिशन में चयनित हुए बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसमें लगभग एक लाख के पुरस्कार बांटे गए. जिसे पाकर बच्चों के ही नहीं उनके मां बाप के भी चेहरे खिल उठे.

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए यह पहला ऐसा मंच है, जहां बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ सराहा भी गया और सम्मानित भी किया गया. पहली बार नगद पुरस्कार मिलने पर परिवार की आर्थिक सहायता भी हुई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बच्चों और दर्शकों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर नवीन जैन ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए.

8 दिन में 700 बच्चों का ऑडिशन

प्रतिभा निखार कार्यक्रम के लिए पिंक बेल्ट मिशन ने लगातार 8 दिन में करीब 700 बच्चों का ऑडिशन किया. इसमें 45 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को फाइनल शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया. यह बच्चे जाने कब से ऐसी ही किसी मुहिम का इंतजार कर रहे थे, जिसकी शुरुआत पिंक बेल्ट मिशन द्वारा की गई. सिंगिंग और एक्टिंग के कम तथा डांस के अत्यधिक प्रतिभागी आने की वजह से तीन ग्रुप बना दिए गए. ताकि आसानी से अच्छा करने वाले बच्चे को चुना जा सके.

पुरस्कृत बच्चे

स्टार डांसर शिवम और वासु

प्रथम वर्ग

आर्यन- 5100

नमस्वी- 3100

प्रिंस कैन- 2100

दूसरा वर्ग

निहाल माहौर- 5100

बंसी- 3100

शिवाली राना- 2100

तीसरा वर्ग

अनुज वर्मा- 5100

अन्नू- 3100

समीर- 2100

कार्यक्रम में जीते हुए बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 नगद, एक स्वेटर, स्कूल ड्रेस का पुरस्कार भी दिया गया. इसके अलावा संकल्प सेवा संस्था के बृजेश पंडित ने बच्चों के लिए गिफ्ट हैंपर और अतिथियों के लिए गर्म दूध की व्यवस्था की थी. पिंक बेल्ट मिशन की संस्थापिका अपर्णा राजावत और तारा इनोवेशन की संस्थापक मानसी चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक बच्चा हुनरबाज होता है. इसीलिए प्रत्येक बच्चे को उसका हुनर दुनिया के सामने लाने का मौका अवश्य मिलना चाहिए. इस कार्यक्रम के जरिए हमारा उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना ही नहीं बल्कि कोरोना काल में आर्थिक समस्या से जूझते के परिवारों को उनके बच्चों के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचाना है क्योंकि मां-बाप को दान नहीं सम्मान देना है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि इन बच्चों को आगे बढ़ाने के और भी प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए विशेष अतिथि पूरन डाबर, हरविजय सिंह बहिया, नजीर अहमद, रंजना बंसल, बच्चू सिंह, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.