ETV Bharat / state

आगरा में पानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच घायल - agra news

आगरा में पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

fight between two sides
घटना के बाद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:02 AM IST

आगरा: जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव नोनी में पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर एक पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिसमें लड़कियों महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए.

घटना सुबह करीब 9:00 बजे के गांव नोनी की है. गांव में समरसेबल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुनहरी पक्ष के छह से ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने एकत्रित होकर पीतम पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें 26 वर्षीय रिंकू, उसकी 18 वर्षीय बहन राखी, मां माया, रिंकू की पत्नी मनीषा और उसकी ताई राजवती को लाठी-डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया.

घटना के बाद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. झगड़े की सूचना पर पहुंची जगनेर पुलिस ने मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों के अनुसार पानी को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता है. रविवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि दबंगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष को मारपीट कर लहूलुहान कर दिय. आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि "घर में घुसकर मारपीट नहीं हुई है, दोनों पक्षों से लोग घायल हुए है, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

आगरा: जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव नोनी में पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर एक पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिसमें लड़कियों महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए.

घटना सुबह करीब 9:00 बजे के गांव नोनी की है. गांव में समरसेबल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुनहरी पक्ष के छह से ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने एकत्रित होकर पीतम पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें 26 वर्षीय रिंकू, उसकी 18 वर्षीय बहन राखी, मां माया, रिंकू की पत्नी मनीषा और उसकी ताई राजवती को लाठी-डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया.

घटना के बाद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. झगड़े की सूचना पर पहुंची जगनेर पुलिस ने मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों के अनुसार पानी को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता है. रविवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि दबंगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष को मारपीट कर लहूलुहान कर दिय. आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि "घर में घुसकर मारपीट नहीं हुई है, दोनों पक्षों से लोग घायल हुए है, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.