आगरा: थाना पिनाहट अंतर्गत गांव विप्रावली में विवाहिता को ससुरालियों ने पीट दिया. इसकी जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंच गए. वहां पर बातचीत के दौरान मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग भिड़ गए. आरोप है कि मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत करने पर विवाहिता के ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल हो गया.
ये है मामला
सिध्दियापुरा राजाखेडा धौलपुर(राजस्थान) निवासी कल्लो (25) वर्ष की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पिनाहट के विप्रावली गांव निवासी रामकेश के साथ हुई थी. आरोप है कि महिला का पति उसे आए दिन पीटता था. महिला के साथ मारपीट से आजिज मायके पक्ष के लोग बुधवार को उसके ससुराल पहुंच गए. समझौते के दौरान मायके के लोगों की ससुरालीजनों से कहासुनी होने लगी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
मारपीट में ये हुए घायल
दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें विवाहिता के मायके पक्ष के रामनिवास (40) और ससुराल पक्ष के छत्रपाल (18) गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. दोनों पक्षों के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. 6 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.