आगरा : जिले के विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र के थाना निवोहरा क्षेत्र के गांव नागर में जमीनी विवाद में संघर्ष हो गया. दबंग लोगों ने दूसरे पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें एक पक्ष के करीब छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आधा दर्जन घायल
मंगलवार को नागर निवासी गिर्राज अपने परिजनों के साथ अपने खेत पर बेसहारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए तारबंदी कर रहे थे. आरोप है कि उसी समय गांव के ही दबंग डालचंद पुत्र रामेश्वर सिंह, चुनवा पुत्र एदल सिंह, राकेश पुत्र एदल सिंह, भूना पुत्र रामेश्वर, देवों पुत्र रामेश्वर और कुछ अज्ञात लोग खेत पर पहुंचे और गिर्राज पक्ष से गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद के मारपीट हो गई. गिर्राज पक्ष के लोगों पर दबंगों ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी, फावड़े से हमला बोल दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में गिर्राज पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों में इस जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है.
आसपास के लोग आए बचाने
खेत पर चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने दौड़ लगाई, तो दबंग भाग निकले. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना थाना निबोहरा पुलिस को दी. थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को हॉस्पिटल भेजा.
यह हुए घायल
गिर्राज पुत्र लटूरी, मोहन पुत्र लटूरी, बिहारी पुत्र लटूरी, छोटू पुत्र लटूरी व दो महिलाएं घायल हुए हैं. जिसमें एक व्यक्ति के कुल्हाड़ी के प्रहार से पैर का कट गया. घायलों को इलाज के लिए आगरा के लिए रेफर किया गया है.
वीडियो वायरल, रोती रही महिलाएं
क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इसी घटना का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला फूट फूट कर रोती हुई अपने परिजनों को बचाने की गुहार लगा रही हैं.