आगरा: जनपद में बाह क्षेत्र के तीर्थ धाम बटेश्वर में जिला पंचायत की जमीन पर पर अवैध कब्जा करने वालों की बुलडोजर देखकर हवा निकल गई. अतिक्रमणकारियों ने खुद ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लिया है. मौके पर प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई की गई.
प्रदेश में दोबारा से भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है और एक बार फिर योगी सरकार बनने जा रही है. पूरे चुनाव की रैलियों में बुलडोजर की बड़ी ही चर्चा रही. सीएम योगी आदित्यानाथ को कई मौकों पर बुलडोजर बाबा के नाम से भी लोगों ने संबोधित किया. अब बुलडोजर का असर देखने को मिल रहा है. प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कार्य कर रहा है. वहीं, बुलडोजर का डर बाह क्षेत्र के तीर्थ धाम बटेश्वर में देखने को मिला.
आपको बता दें कई वर्षों से तीर्थ धाम बटेश्वर में अतिक्रमणकारियों ने जिला पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था. कई बार जिला पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया. लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इस पर जिला पंचायत अधिकारियों ने जिला प्रशासन से शिकायत कर दी.
गुरुवार को तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार, प्रशासनिक टीम और पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर तीर्थ धाम में अतिक्रमण हटवाने पहुंच गए. बाबा के बुलडोजर को देखकर अतिक्रमणकारियों के पसीने छूट गए और हड़कंप मच गया. बुलडोजर चलता इससे पहले ही अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटाने लगे.
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार देगी साल में दो मुफ्त LPG सिलिंडर लेकिन..
कई वर्षों से जिला पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण किए गए अतिक्रमणकारियों ने अपने आप ही अतिक्रमण हटा लिया. जहां एक तरफ बाबा के बुलडोजर का डर अवैध अतिक्रमणकारियों में देखने को मिला. जहां तहसीलदार बाह की मौजूदगी में यह पूरी कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप