ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार संग में दादा भी गया जेल - आगरा में नाबालिग से दु्ष्कर्म

आगरा में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे की करतूत को छुपाने वाला पिता को भी जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:08 PM IST

आगरा: जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी दादा की भी गिरफ्तारी की है. दादा पर बेटे का गुनाह छिपाने का आरोप था.

पीड़िता की मां ने थाना शाहगंज में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा कर जांच में जुट गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर को पीड़िता की मां अपने मायके से 3 महीने बाद ससुराल वापस लौटी थी. वह अपने पति शकील के पास अपनी दो बेटियों को छोड़कर गई थी. दोनों बच्चियों की उम्र एक की 13 साल और दूसरी की 9 साल है. मां के वापस आने पर बड़ी बेटी ने पिता की सारी हरकत बताई. बेटी ने बताया कि उसका पिता ने करीब तीन महिनों तक डरा धमका कर उससे दुष्कर्म (Agra rape case) किया. इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने अपने ससुर (आरोपी के पिता) से की. लेकिन, ससुर ने बहू को डांटकर कर चुप रहने के लिए कहा.

पीड़िता की मां इसके बाद भी चुप नहीं बैठी. उसने बेटी की पीड़ा को समझा और 23 दिसंबर को थाना शाहगंज में आरोपी पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Father arrested for raping a minor in Agra) कर लिया. इसके साथ ही आरोपी बेटे का साथ देने वाले ससुर को भी संग में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

थाना शाहगंज प्रभारी समरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता और दादा के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज किया गया था. दोनों की तलाश में पुलिस दबिश भी दे रही थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पृथ्वीनाथ फाटक के पास (Agra rape case grandfather jailed) पकड़ा गया है. दोनों वहां से कहीं भागने की फिराक में थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.


पढ़ें- छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आहत होकर महिला ने खत्म की जिंदगी

आगरा: जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी दादा की भी गिरफ्तारी की है. दादा पर बेटे का गुनाह छिपाने का आरोप था.

पीड़िता की मां ने थाना शाहगंज में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा कर जांच में जुट गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर को पीड़िता की मां अपने मायके से 3 महीने बाद ससुराल वापस लौटी थी. वह अपने पति शकील के पास अपनी दो बेटियों को छोड़कर गई थी. दोनों बच्चियों की उम्र एक की 13 साल और दूसरी की 9 साल है. मां के वापस आने पर बड़ी बेटी ने पिता की सारी हरकत बताई. बेटी ने बताया कि उसका पिता ने करीब तीन महिनों तक डरा धमका कर उससे दुष्कर्म (Agra rape case) किया. इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने अपने ससुर (आरोपी के पिता) से की. लेकिन, ससुर ने बहू को डांटकर कर चुप रहने के लिए कहा.

पीड़िता की मां इसके बाद भी चुप नहीं बैठी. उसने बेटी की पीड़ा को समझा और 23 दिसंबर को थाना शाहगंज में आरोपी पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Father arrested for raping a minor in Agra) कर लिया. इसके साथ ही आरोपी बेटे का साथ देने वाले ससुर को भी संग में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

थाना शाहगंज प्रभारी समरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता और दादा के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज किया गया था. दोनों की तलाश में पुलिस दबिश भी दे रही थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पृथ्वीनाथ फाटक के पास (Agra rape case grandfather jailed) पकड़ा गया है. दोनों वहां से कहीं भागने की फिराक में थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.


पढ़ें- छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आहत होकर महिला ने खत्म की जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.