ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस: पुलिस की मौजूदगी में हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार

आगरा जिले के बासौनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस विवाद में एक पक्ष के पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र का शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. गमगीन माहौल में पुलिस की मौजूदगी में शवों की अंत्येष्टि हुई.

गमगीन माहौल में हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार
गमगीन माहौल में हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:40 PM IST

आगरा: जिले के बासौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल गांव में शुक्रवार को खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र के शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.

जानें क्या था मामला
दरअसल, बासौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल गांव में शुक्रवार को खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के ज्ञान सिंह एवं बदन सिंह ने आधा दर्जन लोगों के साथ भीकम सिंह के घर धावा बोल दिया. इस दौरान भीकम सिंह और उनके बेटे जितेंद्र सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई.

घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी बबलू कुमार एसपी पूर्वी, सीओ बाह और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीओ बाह प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. आरोपियों के रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ की जा रही है.

वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. शनिवार सुबह पिता-पुत्र का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में परिजनों द्वारा मृतक पिता-पुत्र के शव की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई. इस दौरान एक साथ पिता-पुत्र की अंत्येष्टि देखकर सभी की आंखें नम हो गईं.

हत्यारोपियों के घर से मिला अवैध हथियारों का जखीरा
पिता-पुत्र की हत्या कर फरार हुए आरोपियों के घर से पुलिस ने तलाशी में अवैध हथियारों एवं कारतूसों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें एक दर्जन अवैध तमंचे सहित करीब 100 से अधिक कारतूस बरामद किए गए. पुलिस द्वारा जिन-जिन घरों में अवैध हथियार और कारतूस मिले हैं, उन्हें चिन्हित कर थाना परिसर में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आगरा: जिले के बासौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल गांव में शुक्रवार को खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र के शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.

जानें क्या था मामला
दरअसल, बासौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल गांव में शुक्रवार को खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के ज्ञान सिंह एवं बदन सिंह ने आधा दर्जन लोगों के साथ भीकम सिंह के घर धावा बोल दिया. इस दौरान भीकम सिंह और उनके बेटे जितेंद्र सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई.

घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी बबलू कुमार एसपी पूर्वी, सीओ बाह और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीओ बाह प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. आरोपियों के रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ की जा रही है.

वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. शनिवार सुबह पिता-पुत्र का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में परिजनों द्वारा मृतक पिता-पुत्र के शव की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई. इस दौरान एक साथ पिता-पुत्र की अंत्येष्टि देखकर सभी की आंखें नम हो गईं.

हत्यारोपियों के घर से मिला अवैध हथियारों का जखीरा
पिता-पुत्र की हत्या कर फरार हुए आरोपियों के घर से पुलिस ने तलाशी में अवैध हथियारों एवं कारतूसों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें एक दर्जन अवैध तमंचे सहित करीब 100 से अधिक कारतूस बरामद किए गए. पुलिस द्वारा जिन-जिन घरों में अवैध हथियार और कारतूस मिले हैं, उन्हें चिन्हित कर थाना परिसर में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.