ETV Bharat / state

आगरा: करंट की चपेट में आई गाड़ी जली, किसान की मौत - एचटी लाइन के करंट से मैक्स में लगी आग

यूपी के आगरा में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित थाना सैया क्षेत्र में एचटी लाइन की चपेट में आने से एक मैक्स गाड़ी में आग लग गई. मैक्स का चालक जान बचाकर भागा. वहीं गाड़ी में ऊपर बैठे किसान की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई.

घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही पुलिस.
घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही पुलिस.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:25 PM IST

आगरा: खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के थाना सैया क्षेत्र के गांव आयेला में गुरुवार को एचटी लाइन की चपेट में आने से एक मैक्स गाड़ी में आग लग गई. चालक जान बचाकर बाहर भागा, लेकिन उसमें ऊपर बैठा किसान गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीण उसे उपचार के लिए आगरा ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई.

गुरुवार को अयेला में किसान बृजपाल सिंह पुत्र रामवीर सिंह (55) अपने खेत से बाजरा की फसल से निकली करब को मैक्स में भरकर ले जा रहा था. इसी दौरान खेतों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन मैक्स गाड़ी से छू गई, जिससे उसमें करंट उतर आया. आग लगने से मैक्स गाड़ी जलने लगी. चालक मुरारी लाल बघेल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर कूदा. वहीं गाड़ी में ऊपर बैठा किसान बाहर नहीं निकल सका. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसान को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए आगरा ले गए, लेकिन किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन नीचे झूल रही थी. इसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. इसी के चलते यह हादसा हो गया.

रोड को जाम करने की सूचना पर उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अंकुर कौशिक और क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों ने मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

आगरा: खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के थाना सैया क्षेत्र के गांव आयेला में गुरुवार को एचटी लाइन की चपेट में आने से एक मैक्स गाड़ी में आग लग गई. चालक जान बचाकर बाहर भागा, लेकिन उसमें ऊपर बैठा किसान गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीण उसे उपचार के लिए आगरा ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई.

गुरुवार को अयेला में किसान बृजपाल सिंह पुत्र रामवीर सिंह (55) अपने खेत से बाजरा की फसल से निकली करब को मैक्स में भरकर ले जा रहा था. इसी दौरान खेतों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन मैक्स गाड़ी से छू गई, जिससे उसमें करंट उतर आया. आग लगने से मैक्स गाड़ी जलने लगी. चालक मुरारी लाल बघेल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर कूदा. वहीं गाड़ी में ऊपर बैठा किसान बाहर नहीं निकल सका. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसान को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए आगरा ले गए, लेकिन किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन नीचे झूल रही थी. इसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. इसी के चलते यह हादसा हो गया.

रोड को जाम करने की सूचना पर उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अंकुर कौशिक और क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों ने मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.