आगरा: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा में किसान की मौत हो गयी. वो खेत पर फसल की रखवाली करने गया था. वहां अचानक उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. परिजन उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
किसान कालीचरण पुत्र उदल सिंह की उम्र करीब 28 वर्ष थी. वो थाना पिढौरा के गांव गंजनपुरा का रहने वाला था. मंगलवार रात को किसान अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. देर रात अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और उसकी हालत खेत पर ही बिगड़ने लगी. दूसरे खेतों पर रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना परिजनों को दी.
खेत पर पहुंचे परिजन किसान कालीचरण को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार कालीचरण की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.
उसके दो बेटे और एक बेटी है. बड़े बेटे रवि की उम्र करीब 8 वर्ष, छोटे बेटे कृष्ण कुमार की उम्र 4 वर्ष और बेटी पूनम कुमारी की उम्र 6 वर्ष है. परिजनों ने प्रशासन से किसान की मौत को लेकर आर्थिक सहायता मांगी है. बुधवार शाम को किसान का अंतिम संस्कार कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप