आगराः थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल में रविवार देर रात को गेहूं की फसल में पानी लगाने गए किसान की मौत हो गई. पुलिस ने मृत किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.
खेत पर अचेत पड़ा था किसान
परिजनों के अनुसार, गांव सूखा ताल निवासी किसान सुरेंद्र सिंह (45) पुत्र खंजन सिंह रविवार देर रात अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था. जब किसान सोमवार सुबह घर देर तक नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, जिस पर उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो किसान अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजन किसान को तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
ठंड से मौत की आशंका
अचानक हुई किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक प्रथम दृष्टया किसान की मौत ठंड लगने के कारण हुई है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मदद की गुहार
किसान की अचानक हुई मौत से उनके बच्चों का अब भरण-पोषण होना मुश्किल हो सकता है. किसान के भाई गजराज सिंह का कहना है सुरेंद्र की अचानक हुई मौत से वह परिवार को लेकर चिंतित हैं. आखिर परिवार के बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.