आगरा: जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह गांव कछपुरा की है. परिजनों के अनुसार के 35 वर्षीय पिंटू ने बटाई पर खेत लेकर उसमें गेंहू की फसल बोई थी, जिसकी रखवाली करने वह खेतों पर जाता था.
रविवार शाम को भी वह पशु और जानवरों से फसल की रक्षा करने खेत पर गया. सोमवार सुबह काफी देर तक घर नहीं पंहुचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी. उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर उसका शव पड़ा हुआ था. उसके हाथ में टॉर्च था और पास में ही उसकी लाठी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.