आगराः जिले में करंट लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो भाइयों की रंजिश के चलते एक भाई ने खुद ही बिजली के करंट से आत्महत्या करने लगा. वहीं, आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान ने पुलिस में शिकायत देकर दूसरे भाई पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया. पुलिस ने रामनरेश त्यागी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने वीडियो देखकर नहीं की कोई कार्रवाई
राम नरेश ने बताया कि वीडियो एत्मादपुर पुलिस को दिखाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि हरिशंकर त्यागी अपने पुत्रों के साथ आगरा पुलिस कप्तान कार्यालय में सामने झूठा उनपर झूठा आरोप लगा दिया. इसके बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर एत्मादपुर चिकित्सीय परीक्षण कराकर जान से मारने की धारा 307 जैसी कई गंभीर धाराओं में रामनरेश त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कार्रवाई न होने पर वीडियो किया वायरल
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही राम नरेश त्यागी और उसका पुत्र रमाकांत त्यागी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की कोशिश करते हरिशंकर त्यागी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखने वाली बात होती है फिर पीड़ित किसान द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है.