आगरा: जिले की विधानसभा के थाना एत्मादपुर के बाहर सड़क पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वालों ने बताया कि वे 4 दिन पहले छलेसर में मृत मिले ऑटो चालक दिनेश के परिजन हैं. परिजनों का आरोप है कि वह शनिवार को थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज न होने की जानकारी के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने उनका फोन छीन लिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की.
इस सब के बाद परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि दिनेश की हत्या उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी रवि गुप्ता का कहना था कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजन शनिवार को थाने पहुंचे थे, उनकी तहरीर पर जांच की जा रही है. मारपीट और अभद्रता की बात पूरी तरह गलत है.
यह भी पढे़ं:एक्सीडेंट के बाद युवक गायब, परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
यह भी पढे़ं:वादे से मुकरा प्रेमी तो पुलिस ने थाने में कराई प्रेमिका से शादी