ETV Bharat / state

सावधान! बाजार में चल रहा नकली ऑक्सीजन सिलेंडर का खेल, ऐसे करें पहचान - आगरा में ऑक्सीजन सिलेंडर

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच अब आगरा जिले में नकली सिलेंडर का खेल भी सामने आया है. यह नकली सिलेंडर लोगों की जान भी ले सकता है.

नकली सिलेंडर
नकली सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:04 PM IST

आगराः जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी तो पहले से थी, लेकिन अब एक नया खतरा सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि बाजार में ऑक्सीजन के नकली सिलेंडर भी मिल रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन भरवाने पर ब्लास्ट भी हो सकता है. आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नकली सिलेंडर का खेल

बोरिंग वाले पाइप से बना रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
हिमांशु ब्रदर्स एजेंसी के मालिक हिमांशु का दावा है कि कई लोग बाजार में नकली ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे हैं. इस वक्त पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के साथ ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी कमी देखने को मिल रही है. लोग लोहे के बोरिंग करने वाले पाइप को काटकर वेल्डिंग कर ऑक्सीजन सिलेंडर बता मार्केट में बेच रहे हैं. कई बार हमारे पास लोग ऑक्सीजन का नकली सिलेंडर लेकर आते हैं लेकिन हम उन्हें लौटा देते हैं. ऑक्सीजन का असली सिलेंडर स्टील के पाइप का होता है. वहीं, एजेंसी पर काम करने वाले कारीगर तेजपाल सिंह ने भी दोनों सिलेंडर में अंतर दिखाया. बताया कि नकली सिलेंडर में कभी भी ब्लास्ट हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, एक मजदूर की मौत

हादसे का खतरा
नकली ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने से सिलेंडर फट सकता है. इससे मरीज ही नहीं, उसके आसपास के लोगों पर भी खतरा रहता है. ऐसे में जरूर है कि सिंगल ऑक्सीजन सिलेंडर कहीं से ना लें. यदि लेना भी पड़े तो पहले अच्छी तरह जांच-परख कर लें.

आगराः जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी तो पहले से थी, लेकिन अब एक नया खतरा सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि बाजार में ऑक्सीजन के नकली सिलेंडर भी मिल रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन भरवाने पर ब्लास्ट भी हो सकता है. आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नकली सिलेंडर का खेल

बोरिंग वाले पाइप से बना रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
हिमांशु ब्रदर्स एजेंसी के मालिक हिमांशु का दावा है कि कई लोग बाजार में नकली ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे हैं. इस वक्त पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के साथ ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी कमी देखने को मिल रही है. लोग लोहे के बोरिंग करने वाले पाइप को काटकर वेल्डिंग कर ऑक्सीजन सिलेंडर बता मार्केट में बेच रहे हैं. कई बार हमारे पास लोग ऑक्सीजन का नकली सिलेंडर लेकर आते हैं लेकिन हम उन्हें लौटा देते हैं. ऑक्सीजन का असली सिलेंडर स्टील के पाइप का होता है. वहीं, एजेंसी पर काम करने वाले कारीगर तेजपाल सिंह ने भी दोनों सिलेंडर में अंतर दिखाया. बताया कि नकली सिलेंडर में कभी भी ब्लास्ट हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, एक मजदूर की मौत

हादसे का खतरा
नकली ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने से सिलेंडर फट सकता है. इससे मरीज ही नहीं, उसके आसपास के लोगों पर भी खतरा रहता है. ऐसे में जरूर है कि सिंगल ऑक्सीजन सिलेंडर कहीं से ना लें. यदि लेना भी पड़े तो पहले अच्छी तरह जांच-परख कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.