आगरा: लॉकडाउन के बाद मोहब्बत की नगरी के अनलॉक होते ही सात समंदर पार से आई एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. ताजनगरी के छोरे के साथ वह कानूनन शादी के बंधन में बंध गई है. मोहब्बत को मंजिल मिलने की यह कहानी आगरा के सचिन और बेलारूस की स्नेजाना की है.
आगरा के रामबाग क्षेत्र के रहने वाले सचिन उपाध्याय अपनी ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं. बताया जा रहा है कि, पांच वर्ष पहले स्नेजना एक पर्यटक समूह के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने भारत आई थीं. इस दौरान यहां सचिन उपाध्याय और स्नेजाना कि मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. इसके बाद पांच-साल तक मिलते जुलते रहने के बाद आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो गए.
सचिन और स्नेजाना ने बेलारूस और भारतीय दोनों संस्कृति के अनुसार शादी की. सचिन और स्नेजाना ने कानूनी तौर पर भी शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने फरवरी में आगरा जिला मुख्यालय आकर एडीएम एफआर की कोर्ट में विवाह की अर्जी दाखिल की. अर्जी के बीच तीस दिन का समय होता है ताकि अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो वो आपत्ति दाखिल कर सके.
इसी बीच भारत मे लॉकडाउन घोषित हो गया और उनका कानूनन विवाह रुक गया. अनलॉक होने के बाद उनकी शादी को विधिक मान्यता मिल गई. एडीएम फाइनेंस योगेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत युगल ने विवाह का आवेदन किया था. शुक्रवार को उनका विवाह सपंन्न हो गया.