ETV Bharat / state

Etv Bharat Reality Check: बस स्टॉप पर पानी ना छांव, स्मार्ट सिटी में गर्मी से यात्री बेहाल - भगवान टॉकीज बस स्टॉप

उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हैं. लोगों को पानी और अन्य चीजों के लिए भटकना पड़ रहा है. आगरा में तापमान 45 डिग्री के पार है. यहां बस स्टॉप पर छांव में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. यहीं नहीं पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. सुनिए यात्रियों की जुबानी शहर के बस स्टॉप और चौराहों की कहानी.

आगरा में गर्मी से लोग बेहाल
आगरा में गर्मी से लोग बेहाल
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 2:36 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में गर्मी कहर बरपाया रही है. प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा टॉप फाइव में शामिल है. यहां का तापमान 45 के पार है. ऐसे में ईटीवी भारत ने आगरा के बस स्टॉप का रियलिटी चेक किया. यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इतना ही शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के सबसे अहम भगवान टॉकीज चौराहा बस स्टॉप पर छांव में यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है.

यात्रियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जिस तरह से सर्दी में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बचाव के लिए अलाव जलाने और रैन बसेरा का इंतजाम किया जाता है, वैसे ही गर्मी में जनता के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. हर चौराहा, तिराहा, बस स्टॉप, बाजार और पार्क में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जाए. छांव के लिए टीनशेड की व्यवस्था की जाए.

गर्मी से बेहाल लोगों से बातचीत

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा: मैली नहीं बल्कि फिर से 'जीवनदायिनी' बनती जा रही गंगा, तेजी से सुधर रहा जलस्तर

बता दें कि ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में भगवान टॉकीज बस स्टॉप पर खड़े हुए यात्रियों ने अपनी पीड़ा साझा की. यात्रियों ने कहा कि आगरा की जनता में यूपी सरकार को 9 विधायक, दो सांसद, एक महापौर और जिला अध्यक्ष के साथ अन्य तमाम बड़े जनप्रतिनिधि दिए हैं. केंद्र में आगरा के सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री हैं. योगी सरकार में भी पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री हैं. जबकि, एमएलसी धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री हैं. इतना ही नहीं, आगरा स्मार्ट सिटी भी है. लेकिन, यहां लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: उत्तर प्रदेश में गर्मी कहर बरपाया रही है. प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा टॉप फाइव में शामिल है. यहां का तापमान 45 के पार है. ऐसे में ईटीवी भारत ने आगरा के बस स्टॉप का रियलिटी चेक किया. यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इतना ही शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के सबसे अहम भगवान टॉकीज चौराहा बस स्टॉप पर छांव में यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है.

यात्रियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जिस तरह से सर्दी में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बचाव के लिए अलाव जलाने और रैन बसेरा का इंतजाम किया जाता है, वैसे ही गर्मी में जनता के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. हर चौराहा, तिराहा, बस स्टॉप, बाजार और पार्क में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जाए. छांव के लिए टीनशेड की व्यवस्था की जाए.

गर्मी से बेहाल लोगों से बातचीत

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा: मैली नहीं बल्कि फिर से 'जीवनदायिनी' बनती जा रही गंगा, तेजी से सुधर रहा जलस्तर

बता दें कि ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में भगवान टॉकीज बस स्टॉप पर खड़े हुए यात्रियों ने अपनी पीड़ा साझा की. यात्रियों ने कहा कि आगरा की जनता में यूपी सरकार को 9 विधायक, दो सांसद, एक महापौर और जिला अध्यक्ष के साथ अन्य तमाम बड़े जनप्रतिनिधि दिए हैं. केंद्र में आगरा के सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री हैं. योगी सरकार में भी पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री हैं. जबकि, एमएलसी धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री हैं. इतना ही नहीं, आगरा स्मार्ट सिटी भी है. लेकिन, यहां लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.