ETV Bharat / state

आगरा में 4 तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से कार में ला रहे थे बड़ी मात्रा में गांजा - Power House Colony Agra

यूपी के आगरा में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर गांजा उड़ीसा लाकर सप्लाई करने वाले थे.

आगरा में 4 तस्कर गिरफ्तार
आगरा में 4 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:19 PM IST

आगरा: एत्माद्दौला पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1 क्विंटल 85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पुलिस तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में भी जुटी है.


डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह एत्माद्दौला पुलिस नूनीहाई रोड के पावर हाउस कॉलोनी के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार आते दिखाई दे. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. कार रुकते ही चालक और कार सवार भागने लगे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद संदिग्ध कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 1 क्विंटल 85 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 12 लाख बताया जा रह है.

डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने शिवकुमार पौनिया,मुदिर बंसल,सत्यवीर सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी ने पूछताछ में बताया कि वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी करते हैं. इस काम में हमारे आलावा आशीष पौनिया, भूपेंद्र उर्फ़ भानु,जग्गा और नितिन चौधरी भी शामिल हैं. उड़ीसा निवासी जग्गा से गांजा खरीदकर आगरा लाते हैं और आस-पास के इलाकों में बेच देते हैं. पुलिस तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

सप्लाई से लेकर डिमांड करने वाले राडार परः डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि तस्कर एक बड़े ट्रक से उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर आते हैं. फिर एक जगह सलाह कर उस गांजे को छोटे वाहनों की मदद से अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. अभी पुलिस की राडार पर इस सप्लाई चेन में शामिल सप्लायर और डिमांड करने वाले कई आरोपी राडार पर हैं. पुलिस सभी को जल्द गिरफ़्तार कर पुरे गैंग का पर्दाफास करेगी.


गांजा तस्करी में गिरफ्तार हो चुकी है कंझावाला कांड की मुख्य गवाहः गौरतलब है कि गांजा तस्कर गिरोह अक्सर उड़ीसा से आगरा के रास्ते अन्य राज्यों में तस्करी करते थे. ऐसे कई गिरोह का आगरा कैंट जीआरपी ने पूर्व में भांडाफोड़ किया है. वहीं, दिल्ली के चर्चित कांझावाला कांड अंजलि हत्याकांड की मुख्य गवाह निधि आगरा से गांजा तस्करी में जेल जा चुकी है. पुलिस के अनुसार एक अन्तर्राजीय गैंग गांजा तस्करी को लीड करता है. इस गैंग में कई युवा शामिल है. अब पुलिस इस गैंग की चेन को ब्रेक करने के लिए मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Facebook पर प्यार करना पड़ा मंहगा, प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से कासगंज पहुंचे प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: एत्माद्दौला पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1 क्विंटल 85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पुलिस तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में भी जुटी है.


डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह एत्माद्दौला पुलिस नूनीहाई रोड के पावर हाउस कॉलोनी के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार आते दिखाई दे. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. कार रुकते ही चालक और कार सवार भागने लगे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद संदिग्ध कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 1 क्विंटल 85 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 12 लाख बताया जा रह है.

डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने शिवकुमार पौनिया,मुदिर बंसल,सत्यवीर सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी ने पूछताछ में बताया कि वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी करते हैं. इस काम में हमारे आलावा आशीष पौनिया, भूपेंद्र उर्फ़ भानु,जग्गा और नितिन चौधरी भी शामिल हैं. उड़ीसा निवासी जग्गा से गांजा खरीदकर आगरा लाते हैं और आस-पास के इलाकों में बेच देते हैं. पुलिस तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

सप्लाई से लेकर डिमांड करने वाले राडार परः डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि तस्कर एक बड़े ट्रक से उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर आते हैं. फिर एक जगह सलाह कर उस गांजे को छोटे वाहनों की मदद से अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. अभी पुलिस की राडार पर इस सप्लाई चेन में शामिल सप्लायर और डिमांड करने वाले कई आरोपी राडार पर हैं. पुलिस सभी को जल्द गिरफ़्तार कर पुरे गैंग का पर्दाफास करेगी.


गांजा तस्करी में गिरफ्तार हो चुकी है कंझावाला कांड की मुख्य गवाहः गौरतलब है कि गांजा तस्कर गिरोह अक्सर उड़ीसा से आगरा के रास्ते अन्य राज्यों में तस्करी करते थे. ऐसे कई गिरोह का आगरा कैंट जीआरपी ने पूर्व में भांडाफोड़ किया है. वहीं, दिल्ली के चर्चित कांझावाला कांड अंजलि हत्याकांड की मुख्य गवाह निधि आगरा से गांजा तस्करी में जेल जा चुकी है. पुलिस के अनुसार एक अन्तर्राजीय गैंग गांजा तस्करी को लीड करता है. इस गैंग में कई युवा शामिल है. अब पुलिस इस गैंग की चेन को ब्रेक करने के लिए मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Facebook पर प्यार करना पड़ा मंहगा, प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से कासगंज पहुंचे प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.