ETV Bharat / state

आज घर पहुंचेगा इंजीनियर दीपक मखीजा का शव, पुंडुचेरी में समुद्र में डूबकर हुई थी मौत - Engineer Deepak Makhija

नए साल के जश्न में आगरा के युवक की जान चली गई थी. युवक बेंगलुरु की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. साल के आखरी दिन वह दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने पुंडुचेरी गया था.

Etv Bharat
मृतक इंजीनियर दीपक मखीजा
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:49 PM IST

आगराः न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुंडुचेरी में समुद्र में डूबे आगरा के इंजीनियर दीपक मखीजा का शव सोमवार को आगरा लाया जा रहा है. परिवार बेटे के शव को लेकर फ्लाइट से सोमवार सुबह दिल्ली पंहुचा. दीपक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिजनों ने बताया कि दीपक का शव सड़क मार्ग से आगरा उनके निवास आवास विकास पर शाम तक पहुंचेगा. दीपक के दादा-दादी पोते की मौत से टूट गए हैं. दीपक की मां सीमा का कहना है कि बेटे की नौकरी बेंगलुरु में 31 जनवरी 2021 को लगी थी. जिसकी सूचना उसने 1 जनवरी 2022 को दी थी. वह पूरे 1 साल के बाद नये साल पर 1 जनवरी 2023 को घर लौटने वाला था. लेकिन घर लौटने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया.

दीपक के पिता का राजा मंडी स्टेशन पर कृष्णा नाम से रेस्टोरेंट है. मां सीमा बेटे को इंजीनियर बनते देखना चाहते थे. दीपक पढ़ने में शुरू से तेज था और स्कूल में मेधावी छात्र रहा था. उसने अपने दम पर इंजीनियरिंग कर एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल की थी. दीपक की मौत ने परिवार को झंकझोर कर रख दिया है. वहीं, क्षेत्र में भी लोग दीपक की मौत से स्तब्ध है.

नए साल की दिन छाया मातमः दीपक अपने चार दोस्तों के साथ बाइक से न्यू ईयर मनाने के लिए पुडुचेरी पहुंचे थे. सभी दोस्त समुद्र में नहा रहे थे. उसी दौरान दीपक समुद्र की गहरी लहरों में समा गए. दोस्तों को लगा कि दीपक मजाक कर रहा है. जिसका दोस्तों ने एक वीडियो भी बनाया था. काफी देर तक जब दीपक समुद्र की लहरों से बाहर नहीं आया. तो दोस्त घबरा गए. उन्होंने समुद्र तट पर मौजूद लाइफ सपोर्टर्स से दीपक की जान बचाने की गुहार लगाई. लेकिन दीपक समुद्र की लहरों में डूब चुका था और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना दोस्तों ने पहले पुडुचेरी पुलिस को दी. इसके बाद दीपक के परिजनों को उनके बेटे की दर्दनाक मौंत की खबर दी.

ये भी पढ़ेंः नए साल का जश्न मनाने दोस्तों संग पुंडुचेरी गए आगरा के युवक की समुद्र में डूबने से मौत

आगराः न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुंडुचेरी में समुद्र में डूबे आगरा के इंजीनियर दीपक मखीजा का शव सोमवार को आगरा लाया जा रहा है. परिवार बेटे के शव को लेकर फ्लाइट से सोमवार सुबह दिल्ली पंहुचा. दीपक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिजनों ने बताया कि दीपक का शव सड़क मार्ग से आगरा उनके निवास आवास विकास पर शाम तक पहुंचेगा. दीपक के दादा-दादी पोते की मौत से टूट गए हैं. दीपक की मां सीमा का कहना है कि बेटे की नौकरी बेंगलुरु में 31 जनवरी 2021 को लगी थी. जिसकी सूचना उसने 1 जनवरी 2022 को दी थी. वह पूरे 1 साल के बाद नये साल पर 1 जनवरी 2023 को घर लौटने वाला था. लेकिन घर लौटने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया.

दीपक के पिता का राजा मंडी स्टेशन पर कृष्णा नाम से रेस्टोरेंट है. मां सीमा बेटे को इंजीनियर बनते देखना चाहते थे. दीपक पढ़ने में शुरू से तेज था और स्कूल में मेधावी छात्र रहा था. उसने अपने दम पर इंजीनियरिंग कर एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल की थी. दीपक की मौत ने परिवार को झंकझोर कर रख दिया है. वहीं, क्षेत्र में भी लोग दीपक की मौत से स्तब्ध है.

नए साल की दिन छाया मातमः दीपक अपने चार दोस्तों के साथ बाइक से न्यू ईयर मनाने के लिए पुडुचेरी पहुंचे थे. सभी दोस्त समुद्र में नहा रहे थे. उसी दौरान दीपक समुद्र की गहरी लहरों में समा गए. दोस्तों को लगा कि दीपक मजाक कर रहा है. जिसका दोस्तों ने एक वीडियो भी बनाया था. काफी देर तक जब दीपक समुद्र की लहरों से बाहर नहीं आया. तो दोस्त घबरा गए. उन्होंने समुद्र तट पर मौजूद लाइफ सपोर्टर्स से दीपक की जान बचाने की गुहार लगाई. लेकिन दीपक समुद्र की लहरों में डूब चुका था और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना दोस्तों ने पहले पुडुचेरी पुलिस को दी. इसके बाद दीपक के परिजनों को उनके बेटे की दर्दनाक मौंत की खबर दी.

ये भी पढ़ेंः नए साल का जश्न मनाने दोस्तों संग पुंडुचेरी गए आगरा के युवक की समुद्र में डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.