आगराः जनपद के विकास खंड कार्यालय एत्मादपुर में 2 दिन पूर्व ठेकेदार ने पंचायत सचिव के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि सचिव को जान से मारने की धमकी दी गई. शिकायत के बावजूद भी अभी तक ठेकेदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है. इससे जिले भर के पंचायत सचिवों एवं ब्लाक कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इसी को लेकर शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय पिनाहट पर एकजुट हुए कर्मचारियों ने विकास खंड अधिकारी पिनाहट को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. विकास खंड कार्यालय पिनाहट के कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व विकास खंड कार्यालय एत्मादपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष यादव के साथ ठेकेदार ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. उक्त प्रकरण में शिकायत के बाद भी दबंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते जिले भर के ग्राम पंचायत अधिकारियों में आक्रोश है. शुक्रवार को इस घटना के विरोध में विकास खंड कार्यालय पिनाहट पर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी एकजुट हुए. एकजुट हुए विकास खंड कार्यालय के कर्मचारियों ने विकास खंड अधिकारी पिनाहट सुमंत यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपते हुए एत्मादपुर विकास खंड कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष यादव के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी. इस मौके पर ज्वाइंट बीडीओ ब्रजराज सिंह, अमीन अहमद, सहायक विकास अधिकारी अशोक यादव,अवनीश कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार, विकास वर्मा, राहुल शर्मा व ललित वर्मा आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, भाजपा OBC व दलितों के आरक्षण से कर रही खिलवाड़