आगरा: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहा है. जिसके तहत विभाग ने उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए बिजली कनेक्शन की ऑनलाइन व्यवस्था की है. विभाग ने अब मैनुअल रसीदों की जगह ऑनलाइन रसीद बनाने की शुरुआत की है.
बिजली विभाग की नई शुरूआत
- बिजली विभाग ने डिजिटल इंडिया के तहत मैनुअल रसीद की जगह ऑनलाइन रसीद बनाने की शुरुआत की है.
- इससे उपभोक्ताओं को फायदा होने के साथ भ्रष्टाचार और घोटाले पर भी लगाम लगेगी.
- अभी तक समन शुल्क, राजश्व निर्धारण और नए आवेदन के लिए मैनुअली रसीद काटी जाती थी.
- एक जुलाई से विभाग में मैनुअल रसीद की जगह ऑनलाइन रसीद बनाई जा रही है.
इस नई शुरूआत से उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. ऑनलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को पहले संदेश के जरिए यह जानकारी दी जाती है कि कितना शुल्क जमा कराना है. उपभोक्ताओं को फिर दूसरा संदेश दिया जाता है कि उपभोक्ता कब घर पर मौजूद हैं, जिससे बिजली विभाग कर्मचारी के घर जाने पर बिजली कनेक्शन और मीटर समेत अन्य तमाम कार्य पूरे किए जा सकें.
रसीदों की बाद में ऑनलाइन एंट्री करने पर तमाम अनियमितताएं सामने आती थीं. बहुत सी रसीदों की एंट्री छूट जाती थी. एक जुलाई से यह प्रभावी रूप से पूरे प्रदेश में विभाग की ओर से लागू की गई है.
-एस के वर्मा, एमडी, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम