आगरा: जिला के तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के कछपुरा स्थित गांव के पास दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में दो महिला समेत आठ लोग घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को थाना पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों की हालत गंभीर
- फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कछपुरा स्थित गांव के पास दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई.
- एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में दोनों कारों की आपस में भिड़ंत हुई.
- भिड़ंत में दो महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- घटना की सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: मर्यादा पुरुषोत्तम राम की निकली बारात, झूमकर नाचे नगरवासी
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो कारों में भिड़ंत हुई है. एक कार में सात लोग सवार थे. दूसरी कार में दो लोग सवार थे. दोनों कार सवारों के आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
-प्रमोद कुमार, एसपी