ETV Bharat / state

आगरा बस हादसा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने हर संभव इलाज का दिया भरोसा

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए रोडवेज बस हादसे के बाद सीएम के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उच्चस्तरीय कमेटी गठित किए जाने की बात भी कही.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया हर संभव मदद का भरोसा.
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 1:19 PM IST

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे के बाद सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को मौके पर पहुंचकर जांच करने का निर्देश दिया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. जिससे हादसे के कारणों का पता चल सके. इस दौरान उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिलाया मदद का भरोसा.

हादसे का पता चलते ही जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी घायलों की देखभाल में लगे हुए हैं. अगर किसी मरीज को दिल्ली या लखनऊ रेफर करना होगा तो उसकी भी व्यवस्था की गई है, हालांकि आगरा में इलाज की समुचित व्यवस्था मौजूद है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी के निर्देश पर हादसे की जांच करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी में मंडलायुक्त, आईजी जोन आगरा, यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू इसके सदस्य हैं. यह कमेटी 24 घंटे के अंदर हादसे के कारणों की जांच करेगी. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो इस पर भी विचार किया जाएगा.

बस ड्राइवर पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि बस का ड्राइवर पुराना था और उसके रिकॉर्ड में अब तक कोई दुर्घटना नहीं हुई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद सारी चीजें पता चलेंगी.

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे के बाद सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को मौके पर पहुंचकर जांच करने का निर्देश दिया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. जिससे हादसे के कारणों का पता चल सके. इस दौरान उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिलाया मदद का भरोसा.

हादसे का पता चलते ही जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी घायलों की देखभाल में लगे हुए हैं. अगर किसी मरीज को दिल्ली या लखनऊ रेफर करना होगा तो उसकी भी व्यवस्था की गई है, हालांकि आगरा में इलाज की समुचित व्यवस्था मौजूद है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी के निर्देश पर हादसे की जांच करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी में मंडलायुक्त, आईजी जोन आगरा, यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू इसके सदस्य हैं. यह कमेटी 24 घंटे के अंदर हादसे के कारणों की जांच करेगी. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो इस पर भी विचार किया जाएगा.

बस ड्राइवर पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि बस का ड्राइवर पुराना था और उसके रिकॉर्ड में अब तक कोई दुर्घटना नहीं हुई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद सारी चीजें पता चलेंगी.

Intro:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घायलों के इलाज की व्यावस्थाओ का किया निरीक्षण,परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव रहे साथ,राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह भी पहुंचे।Body:बाईट दिनेश शर्मा और पंकज सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.